Jabalpur News: मेडिकल कॉलेज में PG की सीट दिलाने के नाम पर 54 लाख की ठगी; मुंबई के ठगों का शिकार बना डॉक्टर
Jabalpur News: मेडिकल एजुकेशन के नाम पर भी ठगों ने मेडिकल छात्रों को भी अपना शिकार बना रहे हैं. ऐसा ही मामला जबलपुर में सामने आया है जहां मेडिकल पोस्ट ग्रेजुएशन की सीट दिलाने के नाम पर एक डॉक्टर को 54 लाख रुपए का चूना लगा दिया. एमबीबीएस(MBBs) की पढ़ाई के बाद देहरादून मेडिकल कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएशन की सीट दिलाने के नाम पर मुंबई के शातिर बदमाशों ने धीरे-धीरे करके डॉक्टर से 54 लाख रुपये ठगी कर ली. मेडिकल कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएशन की सीट नहीं दिलाई और अब बदमाशों का मोबाइल नंबर भी बंद जा रहा है. पीड़ित डॉक्टर ने इस बात की शिकायत जबलपुर के गोरखपुर पुलिस थाने में की है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल जबलपुर के हाथी ताल क्षेत्र में रहने वाले डॉक्टर आर एस शर्मा के बेटे सिद्धार्थ शर्मा ने एमबीबीएस(MBBs)की पढ़ाई पूरी कर ली है. पोस्ट ग्रेजुएशन की तैयारी कर रहे हैं. साल 2023 में नीट(NEET)पोस्ट ग्रेजुएशन की परीक्षा क्वालीफाई भी की थी. इसी दौरान मुंबई की काउंसलिंग कंपनी पेसिफिक एजुकेशन के एक कर्मचारी का उनके पास फोन आया और पीजी कोर्स में एडमिशन कराने का दावा किया. आरोपियों ने देहरादून के निजी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन कराने की बात कही. इसके बाद आरोपियों ने डॉक्टर को झांसे में लेकर 6 महीने तक उलझाए रखा और प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाने का दावा करते हुए जल्द ही ऐडमिशन लेटर भेजने की बात कही. इस दौरान आरोपियों ने डॉक्टर से सारे दस्तावेज भी मांग लिए और लगातार फोन पर बातचीत होती रही.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस के नए पदाधिकारियों को अब दिसंबर में मिलेंगे प्रभार; प्रदेश का दौरा करके PCC को सौंपेंगे रिपोर्ट
मुंबई के ठगों ने 54 लाख रुपये ठगे
देहरादून के निजी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के नाम पर 26 लाख रुपये की सालाना फीस बताई. एडमिशन फीस के नाम पर 99 हजार रुपये और साथ में सभी डाक्यूमेंट्स भी मांगे. इसके बाद आरोपी ने 8 अक्टूबर 2023 से 1 दिसंबर 2023 तक डॉक्टर शर्मा से फीस के नाम पर अपने खाते में 48 लाख रुपये और अपने एक सहयोगी के खाते में 6 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए. इस दौरान डॉक्टर शर्मा की आरोपियों से आखिरी बार अप्रैल महीने में बात हुई थी. जब एडमिशन नहीं हुआ तो पैसे वापस करने का दावा बनाया गया. आरोपी पहले तो पैसे वापस करने में आनाकानी करते रहे और फिर मोबाइल फोन बंद कर लिया. अब डॉक्टर शर्मा ने इस पूरे मामले की शिकायत गोरखपुर थाने में की है जिस पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.