MP News: स्टेट म्यूजियम में फिल्मी अंदाज में चोरी का प्रयास, रविवार को टिकट लेकर म्यूजियम में घुसा चोर, मंगलवार को दीवार कूद कर भागने की कोशिश में पकड़ा गया
MP News: राजधानी के स्टेट म्यूजियम में फिल्मी अंदाज में चोर ने घटना को अंजाम दिया. रविवार को विजिटर का टिकट लेकर म्यूजियम के भीतर दाखिल हो गया. सोमवार को म्यूजियम बंद था. मंगलवार तक दोपहर 2:00 बजे भागने की कोशिश की. इस बीच ऊंची दीवार से गिर गया और होमगार्ड के जवानों ने उसे दबोच लिया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
म्यूजियम के भीतर 50 से 100 करोड रुपए के एंटीक समान और सिक्के रखे हुए हैं. जो ब्रिटिश और उससे पहले के समय के हैं. सोने चांदी के सिक्कों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपए की है. जिसे लेकर भागने वाला था. फिलहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी बिहार के गया का रहने वाला
इस हाई प्रोफाइल स्टेट म्यूजियम की चोरी में कई अहम बात निकल के सामने आई है. डीसीपी जोन 3 रियाज इकबाल ने बताया कि आरोपी विनोद यादव बिहार के गया का रहने वाला है. रविवार को दाखिल हुआ और सोमवार मंगलवार के दरमियान चोरी की घटना को अंजाम दिया. आगे पूछताछ की जाएगी कि वह कैसे किस लिए चोरी के लिए आया था. क्योंकि इन सिक्कों की इंटरनेशनल मार्केट में करोड़ों रुपए की कीमत है. क्या इन सिक्कों को बाजार में बेचने की भी प्लानिंग थी.
ये भी पढ़ें: इंदौर के एमवाई अस्पताल में मचा हड़कंप, नशे की हालत में घुसा मरीज का परिजन, सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
इन तमाम सवालों को लेकर पुलिस चोर से फिलहाल सवाल करेगी. बिहार से भोपाल के बीच किन लोगों से बातचीत आरोपी ने की है. इसकी भी पड़ताल पुलिस कर रही है. एक बड़ा सवाल सुरक्षा का भी है कि करोड़ों रुपए के समान होने के बावजूद सुरक्षा की लचर व्यवस्था स्टेट म्यूजियम में देखने के लिए मिली. पुलिस ने बाकायदा माना है की सुरक्षा यहां पर बेहतर नहीं है. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे भी बंद पाए गए . वहीं स्टेट म्यूजियम की सुरक्षा को लेकर पुलिस थाने में अलार्म लगाने की भी जरूरत है.