MP News: भोपाल में 13 माह में 5वीं बार बदले सिटी SDM, अब आशुतोष शर्मा को दी गई जिम्मेदारी

MP News: लोकसभा चुनाव के एनवक्त पहले जैन को कलेक्ट्रेट में बुलाने के साथ इकबाल मोहम्मद को वहां पदस्थ किया गया. इकबाल वहां काम करने के इच्छुक नहीं थे.
फाइल फोटो ( पुलिस मुख्यालय)

पुलिस मुख्यालय

MP News: कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने मंगलवार को 2 माह में दूसरी बार दो एसडीएम और 4 तहसीलदारों के प्रभारों में बदलाव किया है. 13 माह में 5वीं बार सिटी एसडीएम को बदला गया है. कोचिंग संस्थानों पर नकेल कसने वाले एमपी नगर एसडीएम आशुतोष शर्मा को सिटी की जिम्मेदारी दी गई है.

वहीं सिटी एसडीएम एलके खरे की दो माह बाद एमपी नगर में वापसी हुई. इस बदलाव में सबसे ज्यादा रोचक मामला सिटी एसडीएम को लेकर है. तत्कालीन एसडीएम जमील खान के तबादले के बाद पिछले साल 31 जुलाई को टीटी नगर एमपी नगर शहर अमन मिश्रा की पदस्थापना की गई थी. मिश्रा के मप्र पर्यटन निगम में प्रतिनियुक्ति पर जाने पर उनकी जगह आदित्य जैन को जिम्मेदारी दी गई. लोकसभा चुनाव के एनवक्त पहले जैन को कलेक्ट्रेट में बुलाने के साथ इकबाल मोहम्मद को वहां पदस्थ किया गया. इकबाल वहां काम करने के इच्छुक नहीं थे. इसलिए दो माह पहले उन्हें कलेक्ट्रेट में लाकर उनकी जगह खरे को पदस्थ किया गया. नई पदस्थापना एमपी नगर शहर बैरागढ़ टीटी नगर दो माह बाद उन्हें भी बदल दिया गया. उनकी जगह शर्मा को सिटी एसडीएम बनाया गया है. इधर एमपी नगर एसडीएम को एक साल में दूसरी बार बदला गया है.

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का निधन, 100 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

सुर्खियों में रहे शर्मा और खरे

शर्मा ने एमपी नगर के कोचिंग संस्थानों की बैसमेंट दुरुपयोग के मामले में 7 बैसमेंट में ताले डलवा दिए थे. वहीं, खरे ने सिटी में रहते हुए मेट्रो प्रोजेक्ट की अड़चनें दूर कीं.

तहसीलदारों के प्रभार में फेरबदल

आलोक पारे

करुणा दंडोतिया

सुनील वर्मा चंद्रकुमार ताम्रकार वर्तमान पदस्थापना सहा. सत्कार अधिकारी

ज़रूर पढ़ें