MP News: रिटायर्ड कर्मचारियों को मध्य प्रदेश के राज्यपाल, मुख्य सचिव ऑफिस में फिर से मिली संविदा नियुक्ति, चार कैबिनेट मंत्रियों को मिले पसंदीदा ड्राइवर

MP News: मध्य प्रदेश में कैबिनेट मंत्रियों को पसंदीदा स्टाफ चाहिए. इसको लेकर पिछले 6 महीने से लगातार मुख्यमंत्री मोहन यादव से चर्चा कर रहे थे. लं
Salary was being paid to the retired Chief Secretary for 4 months without holding the post, due to which the officers were retired even before the mistake was rectified.

वल्लभ भवन

MP News: मध्य प्रदेश के नए प्रशासनिक निजाम को रिटायर्ड कर्मचारियों पर सबसे ज्यादा भरोसा है. यही वजह है कि मुख्य सचिव का पद संभालने के बाद अनुराग जैन के ऑफिस में पहली पोस्टिंग रिटायर्ड कर्मचारियों की हुई है. सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी करते हुए की अनिल कुमार नेमा को सहायक ग्रेड – 2 मुख्य सचिव कार्यालय में पदस्थ किया गया है.

मुख्य सचिव कार्यालय के अलावा मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम में पदस्थ स्वागत कर्ता गोपाल प्रसाद शर्मा को राज्यपाल सचिवालय में पदस्थ किया गया है. गोपाल प्रसाद शर्मा राजभवन सचिवालय में कैटरिंग मैनेजर के तौर पर 1 साल के लिए प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए हैं.

इसके अलावा 24 सितंबर 2024 को कैबिनेट की बैठक में अशोक कुमार सोनी को फिर से प्रतिनियुक्ति पर रखने के लिए आदेश किए गए हैं. इस संबंध में समान्य प्रशासन विभाग ने नियुक्ति देने का आदेश जारी कर दिया है. मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ हुए अनिल कुमार नेमा के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने कुछ और नियम भी जोड़े हैं. अनिल कुमार अगर 45 दिन के भीतर मुख्य सचिव कार्यालय में ज्वाइन नहीं करते हैं तो यह आदेश प्रभावशाली नहीं रहेगा.

ये भी पढ़ें: पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित गोंड कलाकार दुर्गाबाई BJP में शामिल, CM मोहन यादव ने दिलाई सदस्यता

इन मंत्रियों को मिले नए ड्राइवर और स्टाफ

मध्य प्रदेश में कैबिनेट मंत्रियों को पसंदीदा स्टाफ चाहिए. इसको लेकर पिछले 6 महीने से लगातार मुख्यमंत्री मोहन यादव से चर्चा कर रहे थे. लंबे समय के बाद उन्हें आखिरकार पसंदीदा स्टाफ मिल गया है. अब पसंदीदा ड्राइवर की भी मांग पूरी हो गई है. कैबिनेट मंत्री उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, राकेश सिंह पीडब्ल्यूडी, उमा भारती पूर्व मुख्यमंत्री और प्रद्युमन सिंह तोमर को स्टाफ मिल गया है.

ज़रूर पढ़ें