MP News: एमपी के स्कूलों में छुट्टी के बीच 23 जिलों में बंट गया Mid Day Meal, गड़बड़ी सामने आने के बाद जीतू पटवारी और उमंग ने सरकार को घेरा

Midday Meal Scam in MP: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा कि अब बच्चों के खाने पर भी सरकार का डाका.
24 children fell sick after eating mid day meal in Singrauli

सांकेतिक तस्वीर

Midday Meal Scam: मध्य प्रदेश के स्कूलों में इन दोनों छुट्टी सरकार ने घोषित कर रखा है. गर्मी के मौसम में स्कूल 15 जून तक बंद है लेकिन इस बीच मिड डे मील में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. केंद्र सरकार की आपत्ति के बाद मध्य प्रदेश सरकार पर विपक्ष हमले पर हो गया है. प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार दोनों ही नेताओं ने सरकार को घेरा है.

मध्य प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दरअसल, प्रधानमंत्री शक्ति पोषण योजना के तहत मध्य प्रदेश में मिड डे मील स्कूलों में बांटा जाता है. मजे की बात है कि मध्य प्रदेश सरकार ने स्कूलों को गर्मी के चलते बंद कर दिया है. इसके बाद भी 23 जिलों में योजना के तहत मिड डे मील वितरित किया गया. केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश सरकार से पूछा है कि जब स्कूल बंद है तो फिर किसे मिड डे मील बांटा जा रहा है. केंद्र सरकार की नाराजगी के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने 23 जिलों के कलेक्टरों को पत्र लिखा है और कहा है कि संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. हैरत की बात है कि 23 जिलों के शाला प्रभारी ने भी रिपोर्ट में जानकारी दी है कि स्कूल बंद है लेकिन फिर भी उन्होंने मिड डे मील बंट रहा है. जिसके बाद गड़बड़ी सामने आई और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देश राज्य समन्वयक में मनोज पुष्प ने दिए हैं.

ये भी पढे़ं: पानी के लिए BJP पार्षद अर्ध नग्न प्रदर्शन करने को मजबूर, निगम अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप

नेता प्रतिपक्ष ने लिखा, अब बच्चों के खाने में भी सरकार का डाका

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा कि अब बच्चों के खाने पर भी सरकार का डाका. प्रदेश में गरीब बच्चों को मिलने वाला भोजन “मिड डे मील योजना” अब भ्रष्टाचारियों के लिए भ्रष्टाचार का नया जरिया बन गई है. अब तो स्कूलों की छुट्टीयों में भी मिड डे मील का बंदर बाँट किया जा रहा है.


MP के 23 जिलों में स्कूलों की छुट्टी के दौरान भी योजना के जरिए भ्रष्टाचार की चोरी पकड़ में आई है. मुख्यमंत्री मोहन यादव आपकी सरकार ने गरीब बच्चों के भोजन में भी भ्रष्टाचार की मिलावट कर दी है. आपकी सरकार ने नए-नए भ्रष्टाचारों को जन्म दिया है, बच्चों के अनाज में से मिलने वाले कमीशन में किस-किस की कितनी हिस्सेदारी तय है बताइए ??

पटवारी बोले – माना की लूट की छूट है

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी बोले कि मध्य प्रदेश सरकार अब और कितना गजब ढाएंगी. बंद स्कूल में किसे भोजन करवाओगे. माना कि लूट की खुली छूट है, इस छूट का लाभ कब तक उठाओगे.योजना का मध्यान-भोजन भटक गया है,कब उसे भूखे पेट तक पहुंचाओगे.कर्ज लेकर चल रही सरकार के दौर में, क्या फिर से भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड बनाओगे.

ज़रूर पढ़ें