MP News: प्रदेश में चार में से तीन राज्यमंत्रियों को नहीं मिला काम, अपने कैबिनेट मंत्रियों से कामकाज बंटवारे का इंतजार
MP News: करीब आठ महीने बाद मंत्रियों को प्रभार के जिले तो मिल गए, लेकिन अभी भी चार में से तीन राज्यमंत्रियों का अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ कामकाज का बंटवारा नहीं हुआ है. इन राज्यमंत्रियों को दिए गए विभाग में क्या काम करना है इसे लेकर गफलत की स्थिति बनी हुई है.
राज्य मंत्रियों को उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में उनके कैबिनेट मंत्री उनके कार्यक्षेत्र को लेकर स्थिति स्पष्ट कर देंगे. वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार है, जबकि कैबिनेट मंत्री राम निवास रावत हैं. इन दोनों के बीच में फिलहाल इन दोनों मंत्रियों के बीच में यह तय नहीं हो सका कि कौन क्या काम देखेंगे. वहीं डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के पास लोक स्वास्थ्य है. इस विभाग के राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल हैं. नगरीय प्रशासन विभाग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय हैं. इसी विभाग की राज्य मंत्री प्रतिभा सिंह हैं. पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग प्रहलाद पटेल के पास हैं, इस विभाग की राज्यमंत्री राधा सिंह हैं.
ये भी पढ़ें: ग्वालियर में 14 साल बाद होगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच, जाने कब और किससे होगा यहां मुकाबला
काम तो नहीं मिला लेकिन सामंजस्य है
कामकाज का बंटवारा तो नहीं हुआ, लेकिन हम सामंजस्य से काम कर रहे हैं. काम काज में कोई परेशानी नहीं हैं. मंत्री राम निवास रावत कोई भी बैठक करते हैं, उसमें मुझे बुलाया जाता है, मेरी राय भी ली जाती बंटवारे की जरुरत ही नहीं लगती है. निर्णय सामूहिक रूप से हो रहे हैं. – दिलीप अहिरवार, वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री
तृतीय-चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का जिम्मा
मेरे और पंचायत मंत्री के बीच में काज काम तय हो चुका है। मैं ग्रेड तीन और चार कर्मचारियों वाला काम देखती हूं. साथ ही ग्राम पंचायत के सचिव जो बर्खास्त हो जाते हैं उनके संबंध में निर्णय लेना, जनसुनवाई करना, विधानसभा के प्रश्नों के जवाब देने का काम मुझे दिया गया है- राधा सिंह, पंचायत एवं ग्रामीण विभाग राज्यमंत्री