MP News: एमपी में 87 दिनों के अंदर मोहन सरकार में 488 आईएएस-आईपीएस और एसएएस-एसपीएस अफसरों के तबादले

IPS transfer in MP: मंत्रालय में विभागों में पदस्थ अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रमुख सचिव उपसचिव और सचिव स्तर के 90 से अधिक अफसर के ट्रांसफर किए गए हैं.
Transfer image

प्रतीकात्मक चित्र

भोपाल: मध्य प्रदेश में पिछले 87 दिनों के अंदर मोहन सरकार में 488 अफसर की तबादले हुए हैं. यानी कि हर दिन दो से तीन अफसरों के तबादले में मोहन सरकार में किए गए हैं. आईपीएस, आईएएस और एसएएस, एसपीएस अफसरों के ट्रांसफर सरकार ने किए हैं. खास बात है की मुख्य सचिव और डीजीपी को छोड़कर मंत्रालय पदस्थ 70 फ़ीसदी आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं. वही 28 जिलों के कलेक्टर और 19 जिलों के एसपी के भी ट्रांसफर मोहन सरकार में पिछले ढाई महीने से अधिक समय में हुए हैं.

हैरत की बात है कि पीएचक्यू में सिर्फ 20 फीसदी ही अफसरों के कामकाज में बदला हुआ है, जबकि पुलिस मुख्यालय में लंबे समय से एक ही विभाग में अधिकारी कई सालों से पदस्थ है लेकिन उनके कामकाज में कोई बदलाव नहीं किया गया है. मंत्रालय में विभागों में पदस्थ अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रमुख सचिव उपसचिव और सचिव स्तर के 90 से अधिक अफसर के ट्रांसफर किए गए हैं. चार जिलों के कलेक्टर इसलिए बदले गए, क्योंकि लापरवाही की वजह से हादसे हुए और लोगों की जान गई. हरदा और गुना मामले में कलेक्टरों को हटाया गया. इसके अलावा पुलिस अफसर के प्रमोशन के बाद उन्हें ढाई महीने के बाद दूसरे जिलों में रेंज में पदस्थ किया गया. मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक मोहन सरकार ने अफसर के कामकाज का रिव्यू भी किया था. जिसके आधार में कई अफसर का परफॉर्मेंस खराब होने के चलते उन्हें फील्ड से मंत्रालय में पदस्थ किया. वहीं मंत्रालय में पदस्थ अधिकारियों को मैदानी जिम्मेदारी दी. पूर्व सरकार में लूप लाइन में भेजे गए अफसरों को मोहन सरकार में अहम जिम्मेदारी भी दी गई. इसके अलावा सीएम मोहन यादव ने सचिवालय में कई अफसरों को बदला है.

ये भी पढ़े: उज्जैन पहुंचे बीजेपी नेता टी. राजा सिंह, बोले- महाकाल मंदिर के आसपास वाली नॉनवेज की दुकानें बंद हों.

ऐसे चला अफसरों के ट्रांसफर का सिलसिला

15 मार्च – 9 आईएएस
14 मार्च – 37 आईएएस
10 मार्च – 6 आईएएस
9 मार्च – 14 आईएएस
8 मार्च से 12 फरवरी – 6 आईएएस
8 फरवरी – 7 आईएएस
7 फरवरी- 1 आईएएस
2 फरवरी – 15 आईएएस
28 जनवरी – 20 आईएएस
22 जनवरी -11 आईएएस
17 जनवरी – 2 आईएएस
15 जनवरी – 5 आईएएस
10 जनवरी -2 आईएएस
5 जनवरी – 7 आईएएस
4 जनवरी – 3 आईएएस
31 दिसंबर 2023 – 25 आईएएस
28 दिसंबर 2023 – 3 आईएएस
21 दिसंबर 2023 – 8 आईएएस
19 दिसंबर 2023 – 3 आईएएस

मंत्रालय में इन अफसरों के हुए तबादले

एसीएस 9
पीएस – 26
सचिव – 35
उप सचिव – 42

राज्य प्रशासनिक सेवा (एसएएस)

14 मार्च – 16 अफसर
9 मार्च – 64 अफसर
23 फरवरी – 64 अफसर
24 जनवरी – 4 अफसर
24 जनवरी – 23 अफसर
5 जनवरी – 17 अफसर

आईपीएस

15 मार्च 47
10 मार्च 02
14 फरवरी 12
19 फरवरी 10
4 फरवरी 03
3 फरवरी 12
10 जनवरी 4
1 जनवरी 3

राज्य पुलिस सेवा

11 मार्च 22

ज़रूर पढ़ें