MP News: मोहन सरकार में ढाई सौ दिनों में हर दिन एक IAS अफसर का ट्रांसफर, 6 महीने के भीतर 14 से अधिक ACS, PS के बदले विभाग

MP News: आयुक्त चंबल संजीव झा खाद्य आयुक्त रविंद्र सिंह को सरकार ने 5 महीने के भीतर भी हटा दिया. खास बात है कि स्वतंत्र कुमार सिंह आयुक्त वाणिज्य कर को 3 महीने में ही दूसरे विभाग में पदस्थ कर दिया.
Transfer image

प्रतीकात्मक चित्र

MP News: मध्य प्रदेश में मोहन सरकार के ढाई सौ दिनों में हर दिन एक आईएएस अधिकारी का तबादला लगभग किया गया है. 6 महीने के भीतर मंत्रालय में पदस्थ प्रमुख सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव के 14 से अधिक अधिकारियों के विभाग कई बार बदले जा चुके हैं. मंत्रालय में इस बात की चर्चा है कि आखिर मोहन सरकार में लंबे समय तक एक विभाग में पदस्थ रहने वाले अधिकारी आखिर कब मिलेंगे.

मुख्यमंत्री मोहन यादव 13 दिसंबर 2024 को पद की शपथ ली थी. इसके बाद से21 अगस्त 2024 तक लगातार अफसर को हटाने और दूसरी जगह पदस्थ करने की कार्रवाई चल रही है. मंत्रालय के अलावा कई जिलों की कलेक्टर भी दो से चार महीना ही जिले की जिम्मेदारी संभाल पाए. उन्हें भी सरकार ने हटाकर किसी और विभाग या फिर मंत्रालय में अटैच कर दिया है. हालांकि मंत्रालय में पदस्थ प्रमुख सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव के कई अधिकारी है. जिन पर कोई आंच नहीं आई. पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला, पीएस नीरज मंडलोई, एसीएस मलय श्रीवास्तव जैसे कई अधिकारियों के नाम चर्चा में हैं.

ये भी पढ़ें: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का डिजिटल कदम, अब ऑनलाइन होगी परीक्षाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया

3 महीने में हुए तबादले, 24 घंटे में निरस्त हुआ तबादला

आयुक्त चंबल संजीव झा खाद्य आयुक्त रविंद्र सिंह को सरकार ने 5 महीने के भीतर भी हटा दिया. खास बात है कि स्वतंत्र कुमार सिंह आयुक्त वाणिज्य कर को 3 महीने में ही दूसरे विभाग में पदस्थ कर दिया. कई ऐसे अधिकारी भी हैं, जिनका 24 घंटे में ही तबादला निरस्त कर दिया गया. सिंगरौली कलेक्टर अरुण कुमार को हटाकर उपसचिव NVDA बनाया. कुमार भोपाल पहुंचने उससे पहले ही उन्हें अपर आयुक्त रीवा की जिम्मेदारी दे दी गई. धनंजय भदोरिया पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग में सचिव थे. उन्हें सरकार ने हटाते हुए मंडी बोर्ड में MD बनाया. 24 घंटे पूरे होने से पहले ही आदेश निरस्त हुआ और उन्हें अनुसूचित जनजाति विभाग में आयुक्त बना दिया गया.

सर्जरी के दौरान बदलते रहे अफसरों मंत्रालय में कमरे

मंत्रालय में पदस्थ अफसर के सर्जरी के दौरान कई बार केबिन बदले गए. अतिरिक्त मुख्य सचिव विनोद कुमार, अतिरिक्त मुख्य सचिव जेएन कंसोटिया, अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश राजौरा, एस एन मिश्रा, अजीत केसरी, प्रमुख सचिव सुखबीर सिंह, विवेक पोरवाल, संदीप यादव, संजय शुक्ला, निकुंज श्रीवास्तव, दीपाली रस्तोगी, अमित राठौर संजय दुबे मनीष रस्तोगी के कई बार तबादले हुए. उनकी जिम्मेदारियां भी कई विभागों में बदली गई और कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया.

ज़रूर पढ़ें