MP News: एमपी में विभागीय मंत्रियों के साथ बजट पर मंथन, अब एसीएस व सचिव स्तर पर 4 जून से बैठकें होंगी शुरू

Annual Budget 2024-25: योजना में कितना खर्च आ रहा है. इससे अधिकारियों को बजट आवंटन आदि को लेकर विश्लेषण में मदद होगी. इसके अलावा बजट के लिए अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं.
The Finance Department has now intensified preparations for the annual budget.

वार्षिक बजट को लेकर वित विभाग ने अब तैयारी तेज कर दी है.

Annual Budget 2024-25: मप्र के वर्ष 2024-25 के वार्षिक बजट को लेकर अब तैयारी तेज हो गई है. वित्त विभाग ने करीब एक महीने का शेड्यूल जारी किया है. विभाग ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिव व सचिव की विभागवार बैठक की तारीख निर्धारित कर दी है. इस तारीख को पूरी तैयारी के साथ अफसरों को बुलाया गया है.

उनसे स्पष्ट रूप से कहा गया है कि उनके विभाग के संबंधित जितनी भी योजनाएं हैं, उनकी स्थिति, खर्च करने के लिए बजट की जरूरत और उपयोगिता की डिटेल जानकारी देने को कहा गया है, ताकि उसी अनुसार बजट का आवंटन किया जा सके.वित्त विभाग से जारी शेड्यूल के अनुसार, 4 जून को सबसे पहले योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी, लोक परिसंपत्ति तथा प्रवासी भारतीय विभाग की बैठक होगी. इसके बाद ही अन्य विभागों की बैठकें रखी गई है. इसी तरह 5 जून को लोक सेवा प्रबंधन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विभाग, परिवहन, वाणिज्यिक कर व जनसंपर्क विभाग की बैठक रखी गई है. इन विभागों से वित्त विभाग यह भी पता करने की कोशिश करेगा कि किस विभाग के किस मद से कितनी आय होती है.

मंत्रियों की बैठकों को लेकर असमंजस, अफसरों पर दारोमदार

आमतौर पर विभाग प्रमुखों के साथ वित्त विभाग की बैठक से पहले संबंधित विभागीय मंत्रियों के साथ बैठकें होती थी, इसके बाद ही विकास आदि की जरूरतों आदि को लेकर बजट का खाका बनता था. इस बार अधिकारियों व विभाग प्रमुखों के साथ बैठकें तो शुरू हो गई, पर इक्के दुक्के मंत्रियों को छोड़कर बाकी मंत्रियों साथ अभी तक कोई विभागवार बैठक नहीं हुई है. ऐसे में बजट का पूरा दारोमदार अधिकारियों पर टिक गया है. अधिकारी अपने अनुसार व विभागीय विकास कार्यों के अनुसार बजट तैयार कर वित्त विभाग के साथ चर्चा करेंगे. मंत्रियों के साथ विभागीय बैठकों को लेकर अभी असमंजस की स्थिति है. संभवतः इन बैठकों के बाद विभागीय बजट को लेकर विभागीय मंत्रियों के साथ बैठक होगी.

बैठक सुबह 11 बजे से होगी शुरू

योजना में कितना खर्च आ रहा है। इससे अधिकारियों को बजट आवंटन आदि को लेकर विश्लेषण में मदद होगी. इसके अलावा बजट के लिए अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं. बैठक के समय संबंधित विभाग के सभी अधिकारियों को बुलाया गया है.

ये भी पढ़ें: Raja Bhoj Airport से जुड़ी बड़ी उपलब्धि, मई महीने में रिकार्ड 1.42 लाख यात्रियों का मूवमेंट हुआ

ऐसा रहेगा विभाग की बैठकों का शेड्यूल

7 जून को विमानन, पर्यावरण, तकनीकी शिक्षा, विकास एवं रोजगार, एमएसएमई, भोपाल गैस त्रासदी तथा उद्योग विभाग की बैठक व 10 जून को नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, ऊर्जा, स्कूल शिक्षा, पशुपालन, पीडब्ल्यूडी तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग की बैठक होगी. 11 जून को पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की बैठक होगी.

11 जून को पर्यटन एवं संस्कृति, नगरीय प्रशासन व विकास विभाग, सामान्य प्रशासन, विधि व विधायी कार्य, पीएचई, कुटीर एवं ग्रमीण उद्योग, 12 को कृषि, सहकारिता, गृह, राजस्व, खनिज साधन तथा वन विभाग की बैठक होगी। 13 जून को नर्मदाघाटी विकास, आनंद, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, जनजातीय कार्य, उच्च शिक्षा व संसदीय कार्य तथा महिला व बाल विकास विभाग की बैठक रखी गई है। 14 जून को जेल, स्वास्थ्य, उद्यानिकी, सामाजिक न्याय, श्रम, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा वित्त विभाग की विभिन्न योजनाओं की बैठक होगी. इसीतरह बैठक का अन्य शेड्यूल जारी किया गया है. वित्त विभाग के साथ 6 जून को धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग, घुमंतु व अर्ध घुमंतु, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक विभाग के साथ ही जल संसाधन व विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग की बैठक बैठके अलग-अलग समय में उसी अनुसार रखी गई है.

ज़रूर पढ़ें