MP News: प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की लिस्ट आने से पहले सचिव तैयार करेंगे जिलों की कुंडली, निष्क्रिय जिला अध्यक्ष हटाए जाएंगे
MP News: प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की घोषणा सितंबर के पहले सप्ताह में भी नहीं हो सकी. प्रदेश अध्यक्ष ने दो दिन पहले जिस तरह से संकेत दिए हैं, उससे संभावना है कि अभी और समय लग सकता है. इसके पहले जिलों की रिपोर्ट तैयार करने का काम प्रारंभ होगा.
प्रदेश प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह ने प्रदेश में सचिव और संयुक्त सचिव को जिलों का प्रभारी बनाते हुए दौरे करने कहा है. ये सचिव उन जिला अध्यक्षों और अन्य पदाधिकारियों की कुंडली तैयार करेंगे जो संगठन के लिए सक्रिय नहीं हैं. नई लिस्ट में नहीं होगी भीड़ संगठन सूत्र बताते हैं कि मप्र पीसीसी चीफ जीतू पटवारी टीम में भीड़ नहीं रहेगी बल्कि उन नेताओं को रखा गया है जो युवा हैं, लंबे समय से निष्ठा के साथ काम कर रहे हैं और आगे चलकर संगठन को मजबूती प्रदान करने में प्रमुख भूमिका निभाएंगे. पटवारी ने दो दिन पहले संकेत भी दिए हैं कि जल्द ही मीडिया, कार्यकर्ताओं, नेताओं और प्रदेश की जिज्ञासा शांत होगी.
ये भी पढ़ें: फोन पर भक्तों की मनोकामना सुनते हैं भगवान गणेश, 1200 साल पुराने इस मंदिर की रोचक कहानी
इधर, रिपोर्ट कार्ड तैयार करने की जिम्मेदारी
प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की घोषणा के पहले कांग्रेस प्रदेश प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह ने प्रभारी सचिवों को जिम्मेदारी सौंपी है. इन सचिवों और संयुक्त सचिव के बीच प्रदेश के सभी 55 जिलों का क्षेत्र विभाजन किया गया है। प्रभारी सचिव जिलों का रिपोर्ट कार्ड तैयार करेंगे. यह रिपोर्ट पीसीसी चीफ, प्रदेश प्रभारी को सौंपी जाएगी. फीडबैक के आधार पर जिलों में नियुक्तियां की जाएंगी. वहीं मोर्चा संगठनों, विभागों प्रकोष्ठों को समन्वय का दायित्व दिया गया है.