MP News: BJP के सामने प्रदेश के 15 हजार बूथों पर ‘सदस्य’ बनाने की चुनौती, 11 विधानसभाओं में भाजपा को मिल रही हार!

MP News: भाजपा ने प्रदेश में 2019 के सदस्यता अभियान के दौरान 95 लाख नए सदस्य बनाए थे जिनमें से 68 लाख का सत्यापन हुआ था. पार्टी ने देश में 2014-15 के दौरान 11 करोड़ और 2019 में 18 करोड़ सदस्य बनाए थे.
BJP's membership campaign is starting from today.

बीजेपी का सदस्यता अभियान आज से शुरु हो रहा है.

MP News: मध्य प्रदेश में डेढ़ करोड़ नए सदस्य बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता 2 सितंबर से 64 हजार से अधिक बूथों पर घर-घर जाकर दस्तक देंगे. इनमें से करीब 15 हजार बूथों पर भाजपा कमजोर स्थिति में है। इन क्षेत्रों में पार्टी को सदस्यता की चिंता सता रही है. इधर. कोलकाता में डाक्टर से रेप और हत्या के बाद पश्चिम बंगाल सरकार फांसी का कानून लेकर आ रही है. जिस पर वीडी शर्मा ने ममता बनर्जी को सलाह दी है. शर्मा ने कहा कि ममता बनर्जी को एमपी से ड्राफ्ट लेना चाहिए.

वहीं करीब 11 विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जहां भाजपा अब तक जीत का परचम नहीं फहरा पाई. इन क्षेत्रों में मेंबरशिप के लिए भाजपा नई रणनीति बना रही है. विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल करने के बाद भाजपा अब संगठन चुनाव के पहले अपने मेंबरशिप अभियान में जुट गई है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों को कहा है कि संगठन पर्व के माध्यम से अपने कमजोर बूथों को मजबूती में बदलें. उन्होंने कहा है कि इन क्षेत्रों जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ें और जनाधार मजबूत करें। इसके लिए अपनी सरकार की उपलब्धियां और पार्टी की विचारधारा भी उनके सामने रखें। इसके अलावा कार्यकर्ता घर- घर पहुंचें.

2019 में 95 लाख सदस्य बने थे

भाजपा ने प्रदेश में 2019 के सदस्यता अभियान के दौरान 95 लाख नए सदस्य बनाए थे जिनमें से 68 लाख का सत्यापन हुआ था. पार्टी ने देश में 2014-15 के दौरान 11 करोड़ और 2019 में 18 करोड़ सदस्य बनाए थे. इस बार यह आंकड़ा इससे ज्यादा रखने का लक्ष्य रखा गया है. मप्र ने अपनी ओर से डेढ़ करोड़ का टारगेट रखा है.

ये भी पढ़ें: बाबा महाकाल के दर पर पहुंचे CM मोहन यादव, परिवार सहित की पूजा अर्चना, शाम को निकलेगी शाही सवारी

सांसद 25 हजार व विधायक बनाएंगे 15 हजार सदस्य

मप्र में पार्टी ने सभी मोर्चा-प्रकोष्ठों के अलावा जिला इकाइयों को भी सदस्यता अभियान का लक्ष्य दिया है. सांसद को 25 हजार, मंत्री-विधायक 15 हजार, जिलाध्यक्ष, महापौर और जिपं अध्यक्षों को 10 हजार सदस्य बनाने हैं. ऐसे बनेंगे नए सदस्य सदस्यता अभियान के लिए भाजपा ने 4 तरीके से सदस्य बनाने के विकल्प दिए हैं. इनमें पार्टी द्वारा दिए गए नंबर पर मिस्ड कॉल कर अथवा पार्टी के क्यू आर कोड को स्कैन कर सदस्यता ली जा सकती है. इसके अलावा नमो एप और भाजपा की वेबसाइट बीजेपी डॉट ओआरजी के माध्यम से भी सदस्यता दी जा रही है.

ज़रूर पढ़ें