MP News: सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग, MPPSC में महिलाओं को मिलेगा 33 फीसदी आरक्षण, नर्मदापुरम में अगली इन्वेस्टर्स समिट

MP News: मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर की उम्र 40 साल थी. उसको बढ़कर 50 साल कर दिया गया है. नए कॉलेज खुल रहे हैं. इसको ध्यान में रखते हुए फैसला लिया गया है
cabinet meeting

सीएम डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई

MP News: आज सीएम डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई. बैठक में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा समेत सभी मंत्री मौजूद रहे. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कैबिनेट बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी दी. इन निर्णयों में नर्सिंग काउंसिल एक्ट को मंजूरी दी गई. इसके अलावा और भी कई निर्णय लिए गए.

नकद में खाद मिलने में आसानी हो इसलिए नए केंद्र

286 नगद उर्वरक केंद्र, 141 डबल लॉक के विपणन समिति, 121 विपणन समिति और 254 नगद नए उर्वरक केद्रों की स्वीकृति दी गई है. अभी तक किसानों को दिक्कत आ रही थी कि कई दिनों तक लाइन खड़े रहने के बाद भी खाद नहीं मिलती थी. नगद में खाद मिल जाए इसलिए नए केंद्र की आवश्यकता थी.

भर्ती के लिए आयु सीमा को बढ़ाया गया

मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर की उम्र 40 साल थी. उसको बढ़कर 50 साल कर दिया गया है. नए कॉलेज खुल रहे हैं. इसको ध्यान में रखते हुए फैसला लिया गया है. पैरामेडिकल काउंसिल जो भारत सरकार ने बनाया उसके नए रूल नहीं आ पाए हैं. इस कारण पैरामेडिकल काउंसिल रिसेट किया गया है. जिससे 2023-24 से 2024-25 में एडमिशन करके संचालित किया जा सकें. एडमिशन और परीक्षाएं हो सके यह भी कैबिनेट तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया है. नर्सिंग काउंसिल एक्ट को मंजूरी दी गई.

ये भी पढ़ें: स्कूल शिक्षा विभाग के प्रस्ताव से वित्त विभाग असहमत; 300 सीएम राइज स्कूल बनाने के लिए भेजा था 17 हजार करोड़ का प्रस्ताव

MPPSC में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण

मध्य प्रदेश सिविल सेवा आयोग में महिलाओं की नियुक्ति 33% आरक्षण था. सभी प्रकार की नियुक्ति में 35% आरक्षण दिया जाएगा दो प्रतिशत भर्ती प्रक्रिया में महिलाओं को और भी राहत दी गई है. पीएससी और ईएसबी की नियुक्ति में 35% आरक्षण दिया जाएगा.

कैबिनेट बैठक में लिए गए अन्य निर्णय

1. सारणी में सतपुड़ा ताप विद्युत गृह में 410 मेगावाट की दो पुरानी इकाइयां थीं. 820 यूनिट को डी-कमीशन किया जाएगा. डी-कमीशन करके थर्मल पावर प्लांट बनाया जाएगा. 660 मेगा पावर प्लांट बनाया जाएगा.

2. प्रदेश की सभी सहकारी समितियां ऑनलाइन हो चुकी हैं. उन्हें पैक्स समितियां को कंप्यूटराइज कर लिया गया है. 368 लाख रुपये की मदद से आईटी इंट्रीग्रेटेशन होगा.

3. रीवा में इन्वेस्टर समिति का सफल आयोजन हुआ इसमें लोगों को बड़े संख्या में रोजगार मिलेगा. गोवर्धन पूजा में सरकार ने आयोजन किया है. लोगों ने हिस्सा लिया लोग भी शामिल हुए.

4. सिवनी, मंदसौर और नीमच में मेडिकल कॉलेज शुरू हुआ है. इसमें पीएससी से होने वाली भर्ती के संबंध में मुख्यमंत्री ने चर्चा की है.

5.7 दिसंबर को नर्मदापुरम में इन्वेस्टर समिट होने जा रही है. नर्मदा पुरम के संभाग के सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं.

 

ज़रूर पढ़ें