MP News: Jabalpur के डुमना एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा होने से बचा, खड़ी कार के ऊपर कैनोपी टेंट का हिस्सा गिरा

Dumna Airport News: जबलपुर डुमना एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने हादसे को लेकर जांच के निर्देश दिए हैं.
A canopy tent fell on a car at Dumna Airport in Jabalpur.

जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर एक कार पर केनौपी टेंट गिर गया.

MP News:  करीब साढ़े 4 सौ करोड रुपए की लागत से जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट का विस्तारीकरण किया गया था. लेकिन इस काम में किस तरह से लापरवाही बरती गई है. इसका नमूना आज जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर देखने को मिला, जहां एक कार पर लोहे का सेट गिर गया. जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. गनीमत रही कि उसे दौरान कार में कोई भी शख्स मौजूद नहीं था वरना बड़ा हादसा हो जाता.

यह है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर एक कार हवाई यात्री को छोड़ने के लिए पहुंची थी. इसी दौरान ड्रॉप एंड गो साइट पर कार खड़ी करके कार में सवार अधिकारी और ड्राइवर बाहर उतर गए. लेकिन चंद मिनट बाद ही एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग के मेन गेट के बाहर पोर्च में खड़ी कार के ऊपर कैनोपी टेंट का हिस्सा गिर गया. दरअसल टर्मिनल बिल्डिंग के पोर्च में कैनोपी टेंट लगाया गया है ताकि बारिश का पानी टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर ना सके. लेकिन बारिश का पानी कैनोपी टेंट से बाहर नहीं निकल पाया. जिससे टेंट के ऊपर पानी का भार बढ़ता गया जिसकी वजह से लोहे के टेंट का एक हिस्सा कार पर गिर गया.

ये भी पढें: प्रदेश में Dial-100 की 200 नई एफआरवी अब एडवांस फीचर्स से होंगी लैस, कमांड सेंटर होगा नई बिल्डिंग में शिफ्ट

डायरेक्टर ने जांच के आदेश दिये

अब इस हादसे के सामने आने के बाद जबलपुर डुमना एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने हादसे को लेकर जांच के निर्देश दिए हैं और जांच की जा रही है कि आखिरकार कहां टेक्निकल फॉल्ट आया जिसकी वजह से लोहे का एक बड़ा हिस्सा गिर गया है वही लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह का कहना है कि एयरपोर्ट पर जो हादसा हुआ है उसकी जानकारी ली जाएगी और ऐसे हादसे दोबारा ना हो इसके दिशा निर्देश भी दिए जाएंगे.

गौरतलब है कि जबलपुर के डूमना एयरपोर्ट का विस्तारीकरण किया गया है. जिसमें तकरीबन 450 करोड रुपए खर्च किए गए हैं. 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली जबलपुर डुमना एयरपोर्ट का शिलान्यास और उद्घाटन किया था. लेकिन उद्घाटन के चंद महीनों में ही एयरपोर्ट से ऐसी तस्वीरें आना कई सवाल खड़े करता है.

ज़रूर पढ़ें