MP News: पूर्व CM कमलनाथ ने BJP पर कांग्रेसी नेताओं पर दबाव डालने का लगाया आरोप, विधायक नीलेश उइके की कार्रवाई का किया जिक्र
MP News: भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने वायरल वीडियो के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके पीए आरके मिगलानी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. विवेक बंटी साहू छिंदवाड़ा लोकसभा सीट भाजपा प्रत्याशी बनाए गए हैं. विवेक बंटी ने पुलिस से की गई शिकायत में कमलनाथ के पीए आरके मिगलानी पर गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद विवेक बंटी की शिकायत पर जिला पुलिस पूछताछ के लिए कमलनाथ के बंगले पर पहुंच गई. जिसके बाद कमलनाथ अपने सारे कार्यक्रमों को रद्द करते हुए अपने शिकारपुर बंगले पहुंच गये. कमलनाथ के बंगले के बाहर पुलिस की गाड़ियां खड़ी दिखाई दी. वहीं इस बीच कमलनाथ ने एक्स पर एक पोस्ट किया है. जिसमें BJP के द्वारा कांग्रेस के नेताओं पर दबाव डालने का आरोप लगाया गया है.
भारतीय जनता पार्टी लगातार कांग्रेस के नेताओं पर दबाव डाल रही है और जो दबाव में नहीं आता, उसके ऊपर छापेमारी और दूसरी कार्रवाई कर रही है। कांग्रेस के आदिवासी विधायक श्री नीलेश उइके पर इस तरह का दबाव डाला गया, लेकिन वे इसके आगे नहीं झुके तो उनके ऊपर छापे डाले गए।
उनके आवास,… pic.twitter.com/nbkuhRSEKU— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 15, 2024
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के ‘महुआ बिनने और चखने’ वाले बयान पर कांग्रेस नेता विक्रांत भूरिया ने कह दी बड़ी बात
नीलेश उइके के घर छापेमारी की घटना का किया जिक्र
कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया. अपनी पोस्ट के जरिए कमलनाथ ने कांग्रेस के नेताओं पर दबाव डालने और छापेमारी जैसी कार्रवाई का आरोप लगाया है. उन्होंने पोस्ट पर लिखा कि ”भारतीय जनता पार्टी लगातार कांग्रेस के नेताओं पर दबाव डाल रही है और जो दबाव में नहीं आता, उसके ऊपर छापेमारी और दूसरी कार्रवाई कर रही है. कांग्रेस के आदिवासी विधायक श्री नीलेश उइके पर इस तरह का दबाव डाला गया, लेकिन वे इसके आगे नहीं झुके तो उनके ऊपर छापे डाले गए. उनके आवास, निर्माणाधीन भवन, खेत खलिहान और अन्य स्थानों पर जिस तरह से छापेमारी की कार्रवाई की गई और घंटों तक तलाशी के बाद कुछ नहीं मिला, उससे स्पष्ट है कि भारतीय जनता पार्टी प्रशासन का दुरुपयोग कर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही है. मैं इस तरह की कार्रवाई की कड़ी निंदा करता हूँ और पार्टी के सभी कार्यकर्ता नीलेश उइके साथ हैं. मैं पार्टी के कार्यकर्ताओं का आह्वान करता हूँ कि इस तरह के दमन और उत्पीड़न से भयभीत न हों और पूरी तरह एकजुट होकर जनता के सामने जाएं. छिंदवाड़ा की जनता इस तरह के अत्याचार को बर्दाश्त नहीं करेगी. मुझे आशा ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि जीत सत्य की ही होगी.”