MP News: मुख्यमंत्री मोहन यादव को नए विमान के लिए दो साल तक करना होगा इंतजार, 2026 तक निजी जेट में ही करना पड़ेगा सफर

MP News: विमानन विभाग के आयुक्त चंद्रमौली शुक्ला का कहना है कि अत्याधुनिक विमान खरीदने के संबंध में अलग हफ्ते तक कंपनी से अनुबंध होगा.
An 8 seater double engine aircraft will arrive for CM Mohan Yadav by the year 2026.

सीएम मोहन यादव के लिए 8 सीटर डबल इंजन विमान साल 2026 तक आ जाएगा.

MP News: डॉ. मोहन सरकार के नए विमान चैलेंजर 3500 के साथ बॉम्बार्डियर कंपनी पायलट भी भेजेगी. पायलट यहां एक साल तक विमान उड़ाने के साथ-साथ यहां के पायलट को ट्रेनिंग भी देगा. विमान का एक साल तक रखरखाव भी कंपनी करेगी. इसके चलते यह विमान 245 करोड़ रुपए में सप्लाई करने के लिए कंपनी से अनुबंध करने की तैयारी की गई है. 8 सीटर डबल इंजन विमान साल 2026 तक आ जाएगा.

जेट एक बार की उड़ान में यह दिल्ली, मुम्बई पहुंचेगा. कहीं रुककर फ्यूल भरवाने की जरूरत नहीं होगी. ये जेट 3200 नॉटिकल माइल्स पर बिना रीफ्यूलिंग के उड़ सकेगा. सरकार कनाडा की कंपनी से अगले हफ्ते तक अनुबंध करेगी. कंपनी को विमान 24 माह का समय दिया गया है अगर कंपनी के 20 महीने के अंदर उपलब्ध करा देती है तो सरकार उसे एक प्रतिशत इन्सेंटिव देगी लेकिन अगर देरी होती है तो 3 प्रतिशत पेनल्टी देनी होगी. मालूम हो कि शासन के पास तीन पायलट हैं.

यह भी पढ़ें: प्रदेश की सबसे बड़ी मटकी फोड़ प्रतियोगिता संपन्न, मुख्यमंत्री और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रहे मौजूद 

नए विमान में यह रहेगी खासियत

35 से 40 मिनट में भोपाल से दिल्ली पहुंचा देगा

रात में टेकऑफ, वॉयस कंट्रोल्ड

केबिन और आधुनिक सीटें लगी होंगी.

बर्फबारी और 2 पायलट और और लैंड करने की क्षमता होगी.

बारिश से जुड़ी सुरक्षा प्रणाली होगी.

8 पैसेंजर्स के बैठने की क्षमता होगी.

3200 नॉटिकल माइल्स तक बिना फ्यूलिंग के सफर कर सकेगा.

फीट के रनवे पर 5000 भी उतर सकेगा.

जिलों के दौरे आसान होंगे.

यह विमान छोटे एरोड्रम पर भी उतर सकेगा। इससे राज्य शासन के मंत्रियों का जिलों में दौरा करना काफी आसान हो जाएगा.

अगले सप्ताह होगा अनुबंध

विमानन विभाग के आयुक्त चंद्रमौली शुक्ला का कहना है कि अत्याधुनिक विमान खरीदने के संबंध में अलग हफ्ते तक कंपनी से अनुबंध होगा. खरीदी के संबंध में आदेश जारी करने के बाद कंपनी को विमान 24 माह के अंदर उपलब्ध कराना होगा.

ज़रूर पढ़ें