MP BJP के ‘बॉस’ पर मंथन, दिल्ली में CM मोहन यादव, रक्षा मंत्री से की मुलाकात

MP News: BJP के स्थापना दिवस से पहले CM डॉ. मोहन यादव दिल्ली दौरे पर हैं. इस बीच अटकलें तेज हो गई हैं कि राम नवमी के मौके पर मध्य प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष का ऐलान हो सकता है. दिल्ली दौरे के दौरान CM मोहन यादव ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात भी की.
mp_bjp (2)

प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष को लेकर हलचल

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) और BJP प्रदेश वीडी शर्मा (MP BJP President VD Sharma ) दिल्ली दौरे पर हैं. उनके इस दौरे से भोपाल से लेकर दिल्ली तक सियासी हलचल तेज है. BJP के स्थापना दिवस से पहले दिल्ली दौरे के दौरान CM मोहन यादव ने BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) से मुलाकात की. जेपी नड्डा से इस मुलाकात के बाद प्रदेश के नए BJP अध्यक्ष के ऐलान को लेकर हलचल तेज हो गई है. वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. दिल्ली दौरे के दौरान MP BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात कर मध्य प्रदेश के लिए कई मांगे की हैं.

दिल्ली दौरे पर CM मोहन यादव

CM डॉ. मोहन यादव दिल्ली पर हैं. शुक्रवार को उन्होंने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.

MP BJP के नए ‘बॉस’ पर मंथन

दिल्ली दौरे पर शुक्रवार को सीएम डॉ. मोहन यादव ने BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. उनकी इस मुलाकात के बाद MP BJP के नए ‘बॉस’ यानी नए अध्यक्ष के ऐलान की हलचल तेज हो गई है.

राम नवमी पर हो सकता है नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान

6 अप्रैल को BJP अपना स्थापना दिवस मनाएगी. इस साल BJP की स्थापना के 45 साल पूरे होने जा रहे हैं. इसी दिन रामनवमी भी मनाई जाएगी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस दिन MP BJP के नए प्रदेशाध्यक्ष की घोषणा हो सकती है.

प्रदेश अध्यक्ष की रेस में दो नाम आगे

मध्य प्रदेश BJP प्रदेश अध्यक्ष की रेस में दो नाम सबसे आगे हैं. इनमें वीडी शर्मा और हेमंत खंडेलवाल का नाम सबसे आगे है.

ये भी पढ़ें-रामनवमी पर हो सकता है एमपी बीजेपी के नए ‘बॉस’ का ऐलान, जानें किस दावेदार का पलड़ा है भारी

30 मार्च को नागपुर में हुई थी चर्चा

30 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के नागपुर दौरे पर थे. यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यक्रम में शामिल हुए. ऐसा कहा जा रहा है कि RSS के सरसंघचालक मोहन भागवत और PM मोदी के बीच नामों को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का नाम फाइनल हो चुका है.

खेल मंत्री से MP के लिए बड़ी मांग

शुक्रवार को MP BJP के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा भी दिल्ली पहुंचे. यहां उन्होंने केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात की. इस भेंट के दौरान वीडी शर्मा ने केंद्रीय मंत्री से पन्ना जिले में खेलो इंडिया के तहत स्टेडियम निर्माण और खजुराहो नगर में भारतीय खेल प्राधिकरण के उपकेंद्र की स्थापना के लिए आग्रह किया.

ज़रूर पढ़ें