MP News: सीएम मोहन यादव की अधिकारियों को फटकार, बोले- सरकारी काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं; अच्छा काम करने पर मिलेगा अवॉर्ड

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जन समस्याओं के निराकरण के लिए प्रदेश स्तर पर सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मैदानी स्तर पर ऐसा वातावरण निर्मित करने की आवश्यकता है
CM Dr. Mohan Yadav reprimanded the officials, negligence in government work will not be tolerated

सीएम डॉ मोहन यादव ने अधिकारियों को लगाई फटकार, बोले- शासकीय कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

MP News: राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा है कि हम सब जनता के प्रति जवाबदेह हैं. हमारा दयित्व तभी पूरा होता है, जब हम अपने कर्त्तव्य का समय रहते निर्वहन करें. शासकीय कार्यों में लापरवाही बर्दाशत नहीं की जाएगी. सभी जिलों में इस क्षेत्र में हुए कार्य की गहन समीक्षा करते हुए बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारी-अधिकारियों को प्रोत्साहित किया जाएगा.

सीएम ने कहा, जिन्होंने विलंब या लापरवाही की है, उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी.  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रालय से समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में यह बात कही. समाधान ऑनलाइन में 12 जिलों की चयनित जन समस्याओं के संबंध में चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 11 अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित करने के निर्देश दिए. मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

‘लंबित प्रकरणों को जल्द से जल्द सुलझाएं’

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जन समस्याओं के निराकरण के लिए प्रदेश स्तर पर सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मैदानी स्तर पर ऐसा वातावरण निर्मित करने की आवश्यकता है. जिससे लोग निर्भय होकर अपनी बात और शिकायत सक्षम अधिकारी के समक्ष रख सकें. विकास, जन कल्याण और मूलभूत सेवाओं से संबंधित लंबित प्रकरणों को जिला स्तर पर समय सीमा निर्धारित कर अभियान चला कर निपटाया जाएं. अभियान की जिले के साथ राज्य स्तर पर मॉनिटरिंग की जाए. संवेदनशील प्रशासन की स्थापना को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जन समस्याओं के प्रभावी और सकारात्मक निराकरण के लिए मैदानी अमले का उत्तरदायित्व और उनकी संवेदनशीलता व सजगता सुनिश्चित की जाए. विभागीय स्तर पर की गई गलतियों को नजर अंदाज नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: सीएम मोहन यादव ने ‘रन फॉर यूनिटी’ को दिखाई हरी झंडी, एकता दिवस की शपथ दिलाई; बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल हुए

‘सभी जिले पुलिस मुख्यालय SOP का पालन करें’

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रायसेन जिले से दुर्गा प्रसाद द्वारा बिजली के बिल में गड़बड़ी संबंधी शिकायत पर विद्युत कम्पनी के महाप्रबंधक को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं. शिकायत का निराकरण विभाग द्वारा किया जा चुका है. खण्डवा जिले से प्रेमपुरी द्वारा बेटी के गुम होने और FIR दर्ज ना होने तथा समय पर कार्यवाही न होने संबंधी शिकायत पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रोष जताया. जानकारी दी गई कि प्रकरण में लापरवाही करने पर उपनिरीक्षक को निलंबित किया गया है. SDOP और TI को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है तथा मुख्यालय से कार्रवाई की जाएगी.

प्रकरण की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा कराई जा रही है और बेटी को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में इस प्रकार के प्रकरणों के निराकरण के लिए अभियान चलाया जाए तथा पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी एसओपी का पालन किया जाए. झाबुआ जिले के अनिल डामोर ने कपिलधारा कूप निर्माण योजना के अंतर्गत भुगतान में विलंब संबंधी शिकायत में पंचायत सचिव को निलंबित किया गया तथा संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी व लेखाधिकारी को कारण बताओ नोटिस दिया गया।

गरीब और वंचित वर्ग के प्रति संवेदनशील रहें शासकीय सेवक

मुख्यमंत्री ने आगे कहा अशोक नगर के विद्यार्थी अजय को अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा दी जा रही. छात्रवृत्ति में हुए विलंब संबंधी शिकायत में शाखा प्रभारी तथा लिपिक को निलंबित कर जिला समन्वयक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गरीब और वंचित वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति समय पर उपलब्ध कराने के लिए संवेदनशील होते हुए सक्रियता से कार्य करने को कहा.

अच्छा प्रदर्शन करने पर मिलेगा अवॉर्ड

मुख्यमंत्री ने जन समस्या निवारण में बेहतर प्रदर्शन वाले अधिकारियों की सराहना की. उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले जिलों कटनी,विदिशा, सीहोर, सिंगरौली और सागर की भी सराहना की गई. इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले विभागों के अंतर्गत ऊर्जा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय विकास एवं आवास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी तथा गृह विभाग को भी सराहा गया.

ज़रूर पढ़ें