MP News: बाबा महाकाल की प्रथम सवारी पर बोले CM मोहन यादव, ‘सवारी का उत्साह और उमंग देखने लायक’
MP News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि सावन का महीना और सोमवार का दिन बाबा महाकाल अपने धाम से नगर भ्रमण के लिए निकलते हैं. मां क्षिप्रा के किनारे से लेकर धूम-धाम से पूरे नगर में जब सवारी निकलती है तो उस सवारी का उत्साह और उमंग देखने लायक होता है. देश और दुनिया से लोग इस सवारी का दर्शन करने के लिए और अपनी मनोकामना लेकर नगर में आते हैं. और भी लोग जो जहां होते हैं वो वहां से इलेक्ट्रॉनिक संसाधनों के माध्यम से बाबा को नमन करते हैं.
ओंकारेश्वर में हर-हर महादेव की गूंज, भक्तों को दर्शन देने निकले भगवान@AnchorPratigya @punitvj#MadhyaPradesh #Ujjain #Indore #Mahakal #Sawan #VistaarNews pic.twitter.com/n1JBYo4ZfJ
— Vistaar News (@VistaarNews) July 22, 2024
सभी प्रदेशवासियों के लिए मंगलकामना की
भक्ति भावना का ये उत्सव और उमंग का एक सागर उमड़ता है. ऐसे में, मैं बाबा महाकाल की प्रथम सवारी पर आप सभी को बाबा महाकाल की ओर से मंगल कामना करता हूं. डॉ यादव ने कहा कि हमने ये प्रबंध किए हैं कि बाबा की सवारी में जो व्यवस्था की जाए उसमें और चार चांद लगे. मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि हमारे आदिवासी अंचल के भाइयों बहनों ने कहा है, क्रमशः जिलों से हम भी शामिल होंगे.
महाकाल की भक्ति में सराबोर जनजातीय संस्कृति…
पवित्र श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर आज श्री महाकालेश्वर भगवान की प्रथम सवारी में धार के भील जनजातीय भगोरिया नृत्य कलाकारों के समूह ने मनोहारी प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भक्ति के आनंद से सराबोर कर दिया।
“जनजातीय कला और… pic.twitter.com/R6zsC9R8l7
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 22, 2024
यह भी पढ़ें- MP News: रीवा में सड़क का विरोध कर रही थीं दो महिलाएं, दबंगों ने डंपर से मुरूम डालकर जमीन में गाड़ दिया, Video
इस वर्ष हमारे धार, झाबुआ के दल ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. ये क्रम और बढ़ता जाएगा. मैं अपनी ओर से सभी मित्रों को बाबा महाकाल की श्रद्धालुओं को प्रणाम करता हूं. बाबा महाकाल हम सब पर कृपा करें. मध्यप्रदेश शासन के मंत्रीगण उसमें शामिल होंगे. हमारे मंत्री श्रीमान तुलसी सिलावट जी मेरी अपनी ओर से वहां पर प्रतिनिधि के रूप में शामिल होंगे. मेरी आप सभी से विनम्र निवेदन है कि बाबा महाकाल की सवारी में आप सभी को उत्साह और उमंग के साथ स्वागत करें और हम सभी उसमें भागीदार बने.