MP में युवा नेताओं के हाथों में कांग्रेस, बुजुर्ग नेताओं की घटी पूछ-परख, कमलनाथ, दिग्विजय और अजय सिंह हाशिए पर

MP News: कांग्रेस में आंदोलन और विरोध के लगातार कार्यक्रम प्रदेश कांग्रेस और अनुषांगिक संगठनों द्वारा विभिन्न मुद्दों को लेकर आंदोलन और धरना-प्रदर्शन किए जा रहे हैं. जै
Chhattisgarh news

कांग्रेस (फाइल फोटो)

MP News: प्रदेश कांग्रेस की बागडोर और संचालन अब युवा हाथों में रहेगी. पिछले दो माह से देखा भी जा रहा है कि पार्टी और अनुषांगिक संगठनों ने जितने भी आंदोलन और धरना- प्रदर्शन किए हैं, उनमें सबसे ज्यादा युवाओं की ही भीड़ जुटी है. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह हाशिए पर चले गए हैं.

ऐसे नेताओं को भाजपा का लालकृष्ण आडवानी कहा जाने लगा है. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली पराजय से माना जा रहा था कि जीतू पटवारी का अध्यक्ष पद खतरे में पड़ सकता है और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की वापसी होगी. पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह का नाम भी सामने आया था लेकिन, किसी बदलाव की जगह युवा नेताओं पर जिम्मेदारी और बढ़ा दी गई है. प्रदेश प्रभारी बनने के बाद भंवर जीतेन्द्र सिंह ने भी युवा नेताओं को आगे बढ़ा रहे हैं.

कांग्रेस में आंदोलन और विरोध के लगातार कार्यक्रम प्रदेश कांग्रेस और अनुषांगिक संगठनों द्वारा विभिन्न मुद्दों को लेकर आंदोलन और धरना-प्रदर्शन किए जा रहे हैं. जैसे- 6 अगस्त को इंदौर में नगर निगम में हुए घोटालों, भ्रष्टाचार, किसानों की समस्याओं आदि को लेकर प्रदर्शन किया गया. महिला कांग्रेस ने भोपाल में न्याय आंदोलन किया. अकेले बोर्ड ऑफिस चौराहे पर दिए धरने में कुछ वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल हुए लेकिन यहां कमलनाथ की मौजूदगी नहीं रही.

अंदरखाने में… वरिष्ठ नेता हाशिए पर

कमलनाथ की उम्र 78 वर्ष हो गई, मुख्यमंत्री रहते हुए नाथ अपनी ही सरकार नहीं बचा पाए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए संगठन में पकड़ कमजोर हुई

सोशल मीडिया पर नाथ सक्रिय पिछले छह माह से देखा जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय भी नियमित तौर पर नहीं पहुंचे.

इसके अलावा उनकी संगठन के धरना-प्रदर्शन से भी दूरी बनी हुई है, परंतु सोशल मीडिया के माध्यम से वे सरकार को घेर रहे हैं.
दिग्विजय सिंह सरकार संभालने में सफल नहीं हो पाए.

नेता प्रतिपक्ष रहने के बाद भी अजय सिंह अपनी भूमिका में खरे नहीं उतरे.

ये भी पढ़ें:  डिप्टी CM राजेन्द्र शुक्ल के निर्देश पर एक्शन, आदिवासी महिला की टायलेट में डिलीवरी, नवजात की मौत, नर्सिंग अफसर निलंबित

युवा पीढ़ी के साथ पुराने नेताओं को भी एकजुट करने की चुनौती

युवा नेताओं को आगे ला रहे यह सही है कि प्रदेश में युवा कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक का कहना है कि नेताओं को आगे लाने पर जोर है लेकिन, सीनियर और अनुभवी नेताओं की सलाह पर चलना भी संगठन के लिए जरूरी है. इस समय नई पीढ़ी में समन्वय भी देखा जा रहा है..

ज़रूर पढ़ें