MP News: बीना विधायक निर्मला सप्रे की विधायकी पर सस्पेंस बरकरार, कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती है कांग्रेस
MP News: मध्य प्रदेश में दल-बदल कानून के तहत बीना से विधायक निर्मला सप्रे पर कार्रवाई करने को लेकर कांग्रेस कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी कर रही है. सदस्यता को लेकर कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कांग्रेस ने शुरू कर दी है. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की 90 दिन की याचिका पूरी होने के बाद कांग्रेस के पास कानूनी कार्रवाई करने का रास्ता खुल गया है.
नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष के पास लगाई थी अर्जी
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को सदस्यता रद्द करने के लिए याचिका लगाई थी. याचिका पर 90 दिन के बाद भी कोई फैसला नहीं हुआ है. इसके बाद अब कांग्रेस कोर्ट जाने की तैयारी में है. सबूत के साथ कांग्रेस कोर्ट में अपना पक्ष रखेगी. विधानसभा अध्यक्ष को निर्मला सप्रे ने जवाब दिया था. पिछले दिनों निर्मला सप्रे बीजेपी के ऑफिस में नजर आई थीं. उन्होंने भाजपा में शामिल होने की बात को लेकर कहा कि अभी तय नहीं हुआ है.
क्या है पूरा मामला?
निर्मला सप्रे बीना से कांग्रेस विधायक हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान सप्रे बीजेपी के मंच से प्रचार करते हुए दिखीं. कई बार बीजेपी का पटका गले में डालकर प्रचार करते हुए देखे गईं. इस पर कांग्रेस ने निर्मला सप्रे पर आरोप लगाया कि उन्हें कांग्रेस और विधायक पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. इस मामले को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के पास अर्जी लगाई.
दायर अर्जी में निर्मला सप्रे की विधायकी रद्द करने की मांग की गई. इस अर्जी पर विधानसभा अध्यक्ष ने सप्रे से सवाल पूछे. सप्रे ने जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने दल-बदल नहीं किया है. वह कांग्रेस में ही हैं. नेता प्रतिपक्ष को अर्जी दायर किए हुए 90 दिन होने वाले हैं. इससे कांग्रेस के लिए कोर्ट जाने के रास्ते खुल जाएंगे.