दिव्यांग कोटा से अधिकारी तो डांस कैसे कर रही? महिला के वीडियो पर बवाल, MPPSC पर उठे सवाल!

MP News: मध्य प्रदेश में दिव्यांग कोटे से जिला आबकारी अधिकारी के पद पर चयनित प्रियंका कदम का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह डांस करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद बवाल मच गया है. साथ ही MPPSC पर भी सवाल उठ रहे हैं.
mp_news_viral

दिव्यांग कोटे से अधिकारी का डांस वीडियो वायरल

MP News: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की भर्ती परीक्षा में धांधली के सवाल उठ रहे हैं. ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि दिव्यांग कोटे से MPPSC परीक्षा पास कर जिला आबकारी अधिकारी के पद पर चयनित महिला अधिकारी प्रियंका कदम (Priyanka Kadam) का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में वह पार्टी और पार्क में जमकर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. अब अगर कोई दिव्यांग है तो वह इस तरह डांस कैसे कर सकता है, इसे लेकर बवाल मच गया है. साथ ही MPPSC को सवालों से घेरा जा रहा है.

दिव्यांग कोटे से महिला अधिकारी का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर MPPSC परीक्षा में दिव्यांग कोटे से आबकारी अधिकारी के पद पर चयनित महिला अधिकारी प्रियंका कदम का वीडियो वायरल हो रहा है. इसके लेकर वह विवादों में घिर गई हैं. उनके दो वीडियो सामने आए हैं. इनमें से एक वीडियो पार्टी का है, जिसमें वह DJ फ्लोर पर जमकर डांस कर रही हैं. दूसरा वीडियो एक पार्क का नजर आ रहा है, जिसमें वह वह दौड़ती-भागती और ढोल की थाप पर थिरकती नजर आ रही है.

MPPSC पर उठे सवाल

अधिरकारी प्रियंका कदम का वीडियो वायरल होने के बाद MPPSC पर सवाल उठ रहे हैं. नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन (NEYU) के नेता राधे जाट ने MPPSC परीक्षा में फर्जीवाड़ा का गंभीर आरोप लगाया है. NEYU का आरोप है कि मध्य प्रदेश में दिव्यांग कोटे से भर्ती के पर धांधली हुई हैं. पहले प्रियंका कदम ने OBC वर्ग से फॉर्म भरकर परीक्षा दी. बाद में EWS कोटे से एग्जाम दे दिया.

ये भी पढ़ें- MP News: पति ने चाकू से दोनों आंख फोड़ी, प्राइवेट पार्ट पर भी हमला, साढ़ू से कहा- कर आया हूं पत्नी की हत्या

कौन हैं प्रियंका कदम?

प्रियंका कदम 2022 लोक सेवा आयोग की दिव्यांग कोटे से चयनित उम्मीदवार हैं. जानकारी के मुतबाकि वह जिला आबकारी अधिकारी के पद पर चयनित हुई थीं.

ज़रूर पढ़ें