MP News: निर्माण कार्यों को लेकर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने की समीक्षा बैठक, बोले- जल्द पूरी हों निर्माण कार्य
MP News: राजधानी भोपाल में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने राज्य की स्वास्थ्य विकास परियोजनाओं और मेडिकल कॉलेजों के निर्माण कार्यों की समीक्षा की. डिप्टी सीएम ने कहा है कि सरकार का उद्देश्य केवल स्वास्थ्य अधोसंरचना का निर्माण नहीं है. यह सुनिश्चित करना भी है कि यह अधोसंरचना जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में सहायक बने. उन्होंने निर्देश दिये कि निर्माण कार्यों के साथ-साथ एचआर और आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की व्यवस्था भी करें ताकि इन सुविधाओं का लाभ आम जनता को जल्द से जल्द मिल सके. उन्होंने सभी निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर और उच्चतम गुणवत्ता मानकों के साथ पूरा करने के निर्देश दिये. लागत में अनावश्यक वृद्धि पर रोक लगाई जा सके और आमजन को जल्द से जल्द इन सुविधाओं का लाभ मिल सके।
प्राथमिकता से मेडिकल कॉलेजों का काम पूरा करें
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार पीएम नरेंद्र मोदी के “आत्मनिर्भर भारत” और “स्वास्थ्य के अधिकार” के लक्ष्यों की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने सभी संबंधित विभागों से कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं का बुनियादी ढांचा तैयार करने के साथ ही मानव संसाधन और आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. 8 निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेजों की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इनका कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए. छात्रों के लिए सीटें बढ़ाई जा सकें और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाया जा सके. उन्होंने यह भी कहा कि समय पर निर्माण कार्यों के पूर्ण होने से अधिक से अधिक मरीजों को उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी. ये राज्य सरकार की प्राथमिकता है. इन मेडिकल कॉलेजों के निर्माण से प्रदेश के ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों के लोगों को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी.
ये भी पढ़ें: प्रदेश में खाद की किल्लत पर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान, बोले- खाद की कोई कमी नहीं है
जल्द शुरू हों राजगढ़, मऊगंज के नए अस्पताल
डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राजगढ़ और मऊगंज के अस्पताल की नई बिल्डिंग में काम जल्द से जल्द शुरू हो. उन्होंने कहा कि जिला अस्पतालों की उन्नत सुविधाएं जनता के लिए जरूरी है. अस्पतालों का शीघ्र संचालन होने से स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच बढ़ेगी. स्थानीय निवासियों को गुणवत्तापूर्ण इलाज के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
सतना में बनेगा स्टेट ऑफ आर्ट हॉस्पिटल
उप मुख्यमंत्री ने सतना में 650 बिस्तरों वाले मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निर्माण की स्थिति की भी समीक्षा की. इसे “स्टेट ऑफ आर्ट” हेल्थ केयर सुविधा के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इस परियोजना का उद्देश्य ना केवल क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है. आसपास के जिलों के मरीजों को भी उन्नत चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना है. इस अस्पताल में अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर, इमरजेंसी सुविधाएं और विशेषज्ञ विभाग शामिल किए जाएंगे. इससे मरीजों को बेहतरीन इलाज मिलेगा.
ये भी पढ़ें: छतरपुर में खाद वितरण को लेकर जमकर हंगामा, मारपीट भी, किसानों को आई चोट
रीवा के श्यामशाह मेडिकल कॉलेज में चल रहे कार्यों को समय पर पूरा किया जाए. उन्होंने कैंसर अस्पताल (200 बेड), एमसीएच ब्लॉक, नर्सिंग कॉलेज, हॉस्टल, ओपीडी ब्लॉक, मल्टी-लेवल पार्किंग और अन्य महत्वपूर्ण अधोसंरचनात्मक विकास कार्यों की समीक्षा की. अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह कार्य शीघ्र पूर्ण हो ताकि मरीजों और मेडिकल छात्रों को इसका लाभ मिल सके.
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर के जिला अस्पताल से मर्जर कर 1200 बिस्तरों तक क्षमता विस्तार कार्य की योजना की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि इस विस्तार से मेडिकल कॉलेज की क्षमता में वृद्धि होगी. अस्पताल में मरीजों की संख्या का प्रभावी ढंग से प्रबंधन किया जा सकेगा. इसके साथ ही, उन्होंने यूजी और पीजी सीटों के विस्तार, नए 9 ओटी ब्लॉक, कैंसर ऑनकोलॉजी विंग, कैंसर अस्पताल और छात्रावास निर्माण जैसी अन्य परियोजनाओं की भी प्रगति की जानकारी ली.