MP में SPS अफसर बनेंगे IPS: मीना फिर जाति प्रमाण पत्र में उलझे, 2024 के पदों के लिए 12 सितंबर को होगी DPC
MP पुलिस मुख्यालय
MP News: राज्य पुलिस सेवा के पांच अधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा में प्रमोट करने के लिए 12 सितंबर को मंत्रालय में विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक होगी. इस बैठक में शामिल होने के लिए UPSC के मेंबर और MHA (गृह मंत्रालय) के दो वरिष्ठ अधिकारी भोपाल आएंगे. इस बैठक में साल 2024 के पांच पदों के लिए होने वाली DPC में राज्य पुलिस सेवा के तीन गुना यानी 15 अफसर के नाम पर विचार किया जाएगा.
AIG मीना फिर जाति प्रमाण पत्र में उलझे
PHQ में पदस्थ AIG अमृत मीणा के फर्जी जाति प्रमाण पत्र के मामले में जांच चल रही है. इसके चलते उनका प्रमोशन अटक सकता है. राज्य प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में पदोन्नति के लिए DPC पहले हो चुकी है, लेकिन राज्य पुलिस सेवा से भारतीय पुलिस सेवा में साल 2024 के लिए स्वीकृत पंच पदों के लिए DPC अब तक नहीं हो पाई थी. मुख्य सचिव अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव शिवसेखर शुक्ला, पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना की मौजूदगी में DPC की बैठक मंत्रालय में होगी.
इन अफसरों के नाम पर होगा विचार
साल 2024 के लिए राज्य पुलिस सेवा से भारतीय पुलिस एवं पदोन्नति कर IPS अवार्ड करने के लिए राज्य पुलिस सेवा से भारतीय पुलिस सेवा में पदोन्नति से नियुक्त होने वाले अफसर के लिए, जो अधिकारी पात्रता के दायरे में आ रहे हैं उनमें टीकमगढ़ में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम सत्या, पुलिस मुख्यालय में पदस्थ अमृत मीणा और विक्रांत मुराव, पीटीएस रीवा पदस्थ पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक जबलपुर से आशीष खरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश रघुवंशी, पुलिस अधीक्षक पीटीएस पचमढ़ी निमिषा पांडे, पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त ग्वालियर राजेश कुमार मिश्रा और डीजीपी मलय जैन का नाम शामिल है.
IG इस महीने होंगे रिटायर
इसी महीने सितंबर में IG शहडोल अनुराग शर्मा रिटायर होने जा रहे हैं. वह पिछले साल अगस्त में शहडोल IG बने थे. वहीं, अधिकाकरी भगत सिंह नवंबर में रिटायर होंगे. साल 2010 बैच के अधिकांश अफसर DIG बन चुके हैं. इनमें से 6 अफसर अभी DIG नहीं हो सकेंगे. इसी के साथ सीनियर IPS संजय तिवारी भी जनवरी में रिटायर होंगे. साल 2006 बैच के 4 और अफसर रिटायर होंगे. इनमें से तीन अफसर IG हैं. ग्वालियर IG अरविंद सक्सेना जुलाई में रिटायर होंगे, जबकि सागर IG हिमानी खन्ना मार्च में रिटायर होंगी. नर्मदापुरम IG मिथिलेश शुक्ला भी रिटायर होंगे. इन चारों अफसरों के रिटायर होने के बाद साल 2006 बैच के वे सभी अफसर रिटायर हो जाएंगे, जो राज्य पुलिस सेवा से IPS बने हैं.