फूड कंपनी में ED की रेड के बाद डायरेक्टर ने खाया जहर, मंत्री चिराग पासवान पर आरोप वाला कथित सुसाइड नोट वायरल

MP News: भोपाल स्थित जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट कंपनी में ED की रेड के बाद डायरेक्टर पायल मोदी ने जहर खा लिया. उनका लिखा हुआ एक कथित सुसाइड नोट वायरल हो रहा है, जिसमें केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और 5 अन्य लोगों पर आरोप लगाए गए हैं.
gwalior_ed_raid

ED

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में गुरुवार को ED टीम ने जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट कंपनी के मालिक किशन मोदी के ठिकाने पर रेड मारी थी. इस कार्रवाई में अधिकारियों ने 72.50 करोड़ रुपए बरामद किए. साथ ही परिवार के सदस्यों के नाम पर 66 करोड़ रुपए भी मिले. इस एक्शन के बाद मालिक किशन मोदी की पत्नी और कंपनी की डायरेक्टर पायल मोदी ने जहर खा लिया. बताया जा रहा है कि ये कदम उठाने से पहले उन्होंने एक कथित सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर आरोप लगाए गए हैं. जानें पूरा मामला-

फूड कंपनी की डायरेक्टर ने खाया जहर

गुरुवार को ED की रेड के बाद कंपनी संचालक किशन मोदी की पत्नी और डायरेक्टर पायल मोदी ने आत्महत्या कोशिश की. जानकारी के मुताबिक उन्होंने चूहे मारने का जहर खाकर जान देने की कोशिश की. उन्हें तुरंत बंसल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

5 पेज का सुसाइड नोट वायरल

बताया जा रहा है कि पायरल मोदी ने जहर खाने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा. 5 पेज के कथित सुसाइड नोट में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और 5 अन्य लोगों पर आरोप लगाए गए हैं. कथित सुसाइड नोट में मंत्री चिराग पासवान के अलावा चंद्र प्रकाश पांडे, वेद प्रकाश पांडे,
सुनील त्रिपाठी, भगवान सिंह मेवाड़ा और हितेष पंजाबी पर परेशान करने का आरोप है.

ED ने 72.50 करोड़ रुपए किए बरामद

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 30 जनवरी को जयश्री गायत्री फूड के मालिक किशन मोदी के ठिकाने पर छापा मारा था. इस कार्रवाई में ED ने 72.50 करोड़ रुपए बरामद किए. इसके अलावा BMW और फॉर्च्यूनर जैसी लग्जरी कार, 25 लाख रुपए कैश और 6.26 करोड़ की कंपनी की FD जब्त की है.

29 जनवरी को 3 शहरों में छापेमारी

29 जनवरी को ED ने राजधानी भोपाल, सीहोर और मुरैना में जयश्री गायत्री फूड के ठिकाने पर छापेमारी की थी. आरोप है कि कंपनी ने 2,450 करोड़ रुपए विदेश में अवैध तरीके से भेजे हैं. खातों में अनियमित लेन-देन का जिक्र भी मिला है.

27 देशों में मिल्क प्रोड्क्ट सप्लाई होता है

जयश्री गायत्री फूड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से 27 देशों में मिल्क प्रोडक्ट सप्लाई किया जाता है. इन देशों में सिंगापुर और मलेशिया भी शामिल है. कंपनी पर ये भी आरोप है कि घी, मक्खन जैसे उत्पाद में चर्बी मिलाई जाती है.

ज़रूर पढ़ें