MP News: निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी, जबलपुर के 11 बड़े स्कूलों के खिलाफ दर्ज की गई FIR
MP News: जबलपुर में निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है. पहले जबलपुर के 11 बड़े स्कूलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. अब इन स्कूलों पर अभिभावकों को फीस लौटाने का फरमान जारी किया जा रहा है. पहले चरण में जिला शिक्षा विभाग ने 5 निजी स्कूलों को अभिभावकों को फीस लौटाने का आदेश जारी किया है. शिक्षा विभाग ने स्कूलों को निर्देश दिए हैं की बढ़ाई गई स्कूल फीस की राशि अभिभावकों को तत्काल लौट आए. शेष पांच निजी स्कूलों की बढ़ी हुई फीस को अमान्य करने और लॉटरी संबंधी आदेश दो दिन के अंदर जारी हो सकते हैं. शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों को 2018 से लेकर 2024 तक बढ़ी हुई फीस की राशि को अभिभावकों को लौटने का आदेश दिया है.
मनमाने तरीके से की थी फीस वृद्धि
दरअसल, जबलपुर के 240 से ज्यादा निजी स्कूलों में से अधिकांश ने प्रशासन और राज्य सरकार को बिना जानकारी दिए अनाप-शनाप फीस वृद्धि कर दी थी. इनमें पहले चरण की जांच में 11 स्कूलों को लिया गया फीस वृद्धि नियम के मुताबिक स्कूलों को 10 फ़ीसदी तक फीस बढ़ाने की जानकारी की अभिभावकों देनी है 10 फीसदी से ज्यादा फीस बढ़ाने की जानकारी जिला प्रशासन को देना है और 15 फिसदी से ज्यादा अगर फीस बढ़ोतरी की जाती है तो इसकी जानकारी राज्य सरकार को देना जरूरी है लेकिन निजी स्कूलों ने इसका पालन नहीं किया. लिहाजा अब शिक्षा विभाग इन स्कूलों पर फीस वापस करने के लिए दबाव डाल रहा है.
शिक्षा विभाग ने शहर के दिन पांच स्कूलों को आदेश जारी किया है उसमें लिटिल वर्ल्ड स्कूल कटंगा और तिलवारा, क्राइस्ट चर्च फॉर बॉयज एंड गर्ल्स, चैतन्य टेक्नो विद्यालय, ज्ञान गंगा आर्कटिक इंटरनेशनल स्कूल और स्टेम फील्ड इंटरनेशनल स्कूल शामिल हैं.