MP News: सीएम सचिवालय में पहली बार होंगे दो प्रमुख सचिव, IAS की संख्या 5 से बढ़कर 8 हुई

MP News: एसीएस और पीएस के आलावा अन्य पदों पर भी पोस्टिंग लगभग पूरी हो चुकी है. वर्तमान में सचिव भरत यादव, अपर सचिव अविनाश लवानिया, चंद्रशेखर बालिंबे और लक्ष्मण मरकाम हैं.
MP News, Madhya Pradesh, Bhopal, CM Mohan Yadav, CM secretariat,

सीएम सचिवालय

MP News: प्रदेश के मुख्यमंत्री सचिवालय में पहली बार अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी की पोस्टिंग की गई है. इस तरह की व्यवस्था उत्तरप्रदेश और राजस्थान में पहले से चली आ रही है लेकिन, वर्तमान स्थिति में प्रदेश अपने आप में ऐसा पहला राज्य है जहां दो प्रमुख सचिव होंगे. वहीं सीएम सचिवालय में आईएएस अफसरों की संख्या 5 से बढ़कर 8 हो गई है.

इसके साथ ही डॉ. मोहन यादव का मुख्यमंत्री कार्यालय पूर्ववर्ती सरकारों की अपेक्षा सबसे सशक्त हो गया है. मुख्यमंत्री सचिवालय में अब दो प्रमुख सचिव तथा एक अपर मुख्य सचिव पदस्थ किए गए हैं. लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नवाचार करते हुए सीएम सचिवालय में पहली बार अपर मुख्य सचिव के तौर पर डॉ. राजेश राजौरा की पोस्टिंग की. एसीएस के अलावा सीएम सचिवालय में एक और प्रमुख सचिव संजय शुक्ला को पदस्थ किया गया है. मुख्यमंत्री सचिवालय में प्रमुख सचिव राघवेन्द्र सिंह पहले से पदस्थ हैं. इस तरह अब यहां दो प्रमुख सचिव हो गए हैं.

मध्य प्रदेश के मंत्रालय में अब यह है सीन

एसीएस और पीएस के आलावा अन्य पदों पर भी पोस्टिंग लगभग पूरी हो चुकी है. वर्तमान में सचिव भरत यादव, अपर सचिव अविनाश लवानिया, चंद्रशेखर बालिंबे और लक्ष्मण मरकाम हैं. उप सचिव स्तर में आईएएस अदिति गर्ग और अंशुल गुप्ता हैं जबकि राप्रसे के कमल सोलंकी और हदयेश श्रीवास्तव हैं. विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी आईपीएस राजेश हिंगणकर के अतिरिक्त सेवानिवृत्त आईएएस महेशचंद्र चौधरी हैं. लोकेश शर्मा, आलोक सोनी और आशीष खरे संयुक्त कलेक्टर ओएसडी हैं. अवर सचिव केवल राम धुर्वे, आदित्य कुमार शर्मा तथा संदीप अस्थाना हैं.

यह भी पढ़ेंMP News: सीएम मोहन यादव को अधिकारियों ने दिए प्रेजेंटेशन, विभाग की 6 महीने की बताईं उपलब्धियां

तीन राज्यों में सीएम सचिवालय का सिस्टम

मध्य प्रदेश – एक अपर मुख्य सचिव, दो प्रमुख सचिव, एक सचिव, तीन अपर सचिव,4 उप सचिव, 5 ओएसडी, अवर सचिव तीन, कुल 19
अफसर

उत्तर प्रदेश – एक अपर मुख्य सचिव, एक प्रमुख सचिव, सचिव एक , विशेष सचिव पांच, ओएसडी पांच, संयुक्त सचिव दो, उप सचिव तीन, अवर सचिव सात कुल 25 अधिकारी

राजस्थान – एक अपर मुख्य सचिव, एक प्रमुख सचिव, प्रमुख एक, संयुक्त सचिव पांच, विशेषाधिकारी पांच, उप सचिव तीन, कुल 16 अधिकारी पदस्थ

ज़रूर पढ़ें