MP News: एक साथ नजर आये एमपी के सीएम मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, लोगों ने रोड शो पर बरसाए फूल
सीएम मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का भव्य रोड शो
रायसेन: रायसेन जिले में अनोखा नजारा देखने को मिला. यहां मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान एक साथ नजर आये. दरअसल मौका था रायसेन जिले के मंडीदीप में आयोजित भव्य रोड शो का जहां एमपी मौजूदा सीएम और पूर्व सीएम रोड शो कर रहे थे. इस बीच जनता ने दोनो मुख्यमंत्रियों पर फूल बरसा कर स्वागत किया. रोड शो के दौरान भारी जनसैलाब सड़कों पर उमड़ा था. जगह-जगह पर लोग सीएम मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के स्वागत के लिए खड़े थे. वहीं इस अद्भुत स्वागत देखकर सीएम मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान गदगद हो गए. रोड शो के पहले सीएम मोहन यादव ने मंडीदीप के लोगों को 65.53 करोड़ की सौगात दी.
ये भी पढ़े: वल्लभ भवन में लगी भीषण आग का मामला, रिपोर्ट में खुलासा, शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग
MP: रायसेन में सीएम मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का भव्य रोड शो, लोगों ने फूल बरसा कर किया स्वागत. #MP #CMMohanYadav #ShivrajSinghChouhan #BJP #Roadshow #VistaarNews pic.twitter.com/rVnnq7GkFR
— Vistaar News (@VistaarNews) March 13, 2024
सीएम मोहन यादव ने जनता को दिया धन्यवाद
सीएम मोहन यादव ने रोड शो के बाद जनता को धन्यवाद देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि ”ये मेरे परिवार द्वारा बरसाए गए प्रेम, आशीर्वाद और विश्वास की तस्वीर है. इस असीम प्रेम के लिए हृदय से धन्यवाद, मण्डीदीप वासियों! आप सभी के जीवन में खुशियां बनी रहें, विकास की धारा निरंतर बहती रहे, ये भाजपा सरकार का संकल्प है और आपका ये प्रेम, ये विश्वास बता रहा है कि देश में “फिर से एक बार, भाजपा की सरकार” आ रही है.”
ये मेरे परिवार द्वारा बरसाए गए प्रेम, आशीर्वाद और विश्वास की तस्वीर है। इस असीम प्रेम के लिए हृदय से धन्यवाद, मण्डीदीप वासियों!
आप सभी के जीवन में खुशियां बनी रहें, विकास की धारा निरंतर बहती रहे, ये भाजपा सरकार का संकल्प है और आपका ये प्रेम, ये विश्वास बता रहा है कि देश में… pic.twitter.com/DtRZeb164Z
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) March 13, 2024