MP News: ‘कांग्रेसी कार्यकर्ता पार्टी में आएं मुझे स्वीकार नहीं, पार्टी करे या ना करे…’ भूपेंद्र सिंह ने क्यों दिया ऐसा बयान
MP News: खुरई से विधायक और पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह का एक बयान सामने आया है. कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि खुरई में कांग्रेस का आतंक था. सागर के आदर्श गार्डन में आयोजित दीपावली मिलन समारोह में कहा कि खुरई में कांग्रेस का आतंक, अन्याय और अत्याचार था. ऐसे लोग बीजेपी में शामिल हों मुझे स्वीकार्य नहीं.
‘कांग्रेस के आतंक के बाद भी जीते’
दीपावली मिलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि खुरई में इतना आतंक, अन्याय और अत्याचार था कि भारतीय जनता पार्टी का कोई कार्यकर्ता पार्षद के लिए फॉर्म नहीं भर सकता था. सरपंच का फॉर्म कोई नहीं भर सकता था, विधायक का फॉर्म भरने के लिए डरता थे. मेरा कोई प्लान नहीं था कि मुझे खुरई विधानसभा से चुनाव लड़ना है. मैं सांसद रहा, सांसद रहते हुए पार्टी ने मुझसे चुनाव लड़ने के लिए कहा. मैंने कहा खुरई से चुनाव लड़ने के लिए मेरी कोई तैयारी नहीं है. पार्टी ने कहा- ये चुनाव पार्टी के लिए लड़ना है. परिणाम गड़बड़ होगा तो लोकसभा तो लड़ना ही है. चुनाव लड़े और चुनाव जीत गए.
ये भी पढ़ें: जबलपुर में पुलिस ने 11 लाख रुपये के 18 हजार नशीले इंजेक्शन जब्त किए, एक आरोपी गिरफ्तार
‘कांग्रेसी पार्टी में आएं मुझे स्वीकार नहीं’
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भूपेंद्र सिंह ने कहा, ‘वो दौर याद आता है कि किस कठिनाई में हमारे कार्यकर्ताओं ने काम किया. ज्यादा दूर की बात नहीं पिछले लोकसभा चुनाव की बात है कि कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई. मैंने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. 72 कार्यकर्ताओं को चोट आई. घायल कार्यकर्ताओं को अस्पताल में भर्ती कराया. अब कोई कहे कि हम ऐसे लोगों को पार्टी में स्वीकार लें. पार्टी स्वीकार करे या ना करे. मैं कभी स्वीकार नहीं करूंगा.’