देवी अहिल्याबाई की 300वीं जयंती वर्ष पर महेश्वर पहुंची ‘MP सरकार’, मां नर्मदा की पूजा से लेकर कैबिनेट बैठक तक, देखें Photos
महेश्वर में MP सरकार
MP News: मध्य प्रदेश की पर्यटन नगरी महेश्वर में शुक्रवार को मोहन सरकार (MP Cabinet) पहुंची. 24 जनवरी को रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के मौके पर CM मोहन यादव पूरे मंत्रिमंडल के साथ महेश्वर पहुंचे. यहां सभी ने न सिर्फ कैबिनेट बैठक की बल्कि मां नर्मदा की पूजा, ऐतिहासिक किले में राजगादी का दर्शन और लोकमाता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की. देखें तस्वीरें-
मां नर्मदा की पूजा

महेश्वर में पहुंचे मोहन सरकार की कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने मां नर्मदा के दर्शन और पूजा की.
मां नर्मदा को चढ़ाई चुनरी

CM डॉ. मोहन यादव ने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ महेश्वर स्थित नर्मदा अहिल्या घाट पर मां नर्मदा जी की पूजा-अर्चना की. उन्होंने मां नर्मदा को लाल चुनरी चढ़ाई और प्रदेशवासियों की खुशहाली व सुख-समृद्धि की कामना की.
लोकमाता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि

महेश्वर स्थित देवी अहिल्याबाई होल्कर के ऐ तिहासिक किले में राजगादी का दर्शन कर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया.

महेश्वर के राजवाड़ा में CM डॉ. मोहन यादव ने मंत्रियों के साथ फोटो सेशन भी कराया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत की सांस्कृतिक चेतना, मठ-मंदिरों के निर्माण एवं जीर्णोद्धार के लिए लोकमाता के अतुलनीय योगदान को सर्वदा याद किया जाएगा.
कैबिनेट बैठक का आयोजन

CM विष्णु देव साय की अध्यक्षता में महेश्वर में कैबिनेट बैठक आयोजन हुआ. 22 साल बाद महेश्वर में हुई कैबिनेट की बैठक में शराबबंदी, किसानों और महिलाओं के लिए अहम फैसले लिए गए.
CM ने क्लिक कराई सेल्फी

महेश्वर में CM डॉ. मोहन यादव ने जनता के साथ सेल्फी भी क्लिक कराई. लोगों ने बहुत उत्साह के साथ उनका स्वागत किया.

CM मोहन यादव के महेश्वर पहुंचने पर स्थानीय नेताओं ने देवी अहिल्याबाई की फोटो देकर उनका का स्वागत किया. सीएम ने भी लोगों का अभिवादन किया.