MP News: जबलपुर में पुलिस पर पार्किंग कर्मचारी से मारपीट का आरोप, वीडियो हो रहा वायरल
MP News: जबलपुर रेलवे स्टेशन पर स्थित साइकिल स्टैंड में जीआरपी की महिला पुलिस अधिकारी ने साइकिल स्टैंड कर्मचारी के साथ मारपीट कर दी. साइकिल स्टैंड में दो दिनों से खड़ी गाड़ी का पार्किंग फीस मांगने को लेकर जीआरपी पुलिस कर्मी ने मारपीट की थी. जिसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक बरेला थाने में पदस्थ महिला पुलिसकर्मी की कार मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के पास बने वाहन स्टैंड में दो दिनों से खड़ी थी. जब वह अपनी गाड़ी लेने पहुंची तो साइकिल स्टैंड में काम करने वाले सोनू नामक युवक ने उनसे पैसे मांगे. महिला पुलिस अधिकारी ने पैसे देने की बजाय जीआरपी थाने में पदस्थ SI आकांक्षा सिंह को बुला लिया.
ये भी पढ़ें: उज्जैन में कलश यात्रा से हुई कालिदास समारोह की शुरुआत, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे शामिल
जिन्होंने मौके पर पहुंचते ही सोनू के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद उसे जीआरपी थाने में लाकर करीब 3 घंटे तक बिठा कर रखा. इसके साथ ही उस पर मामला दर्ज करने की भी कोशिश की. जब साइकिल स्टैंड संचालक को इस बात की जानकारी लगी तो वह जीआरपी थाने पहुंचा. थाना प्रभारी बलराम यादव को पूरी घटना की जानकारी दी.
महिला पुलिस अधिकारी से हुई बदसलूकी- पुलिस
अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद जीआरपी थाने में पदस्थ SI आकांक्षा सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जा रही है. जीआरपी के अधिकारियों का कहना है की साइकिल स्टैंड के कर्मचारियों ने महिला पुलिस अधिकारी के साथ बदसलूकी की थी. इसके बाद विवाद हुआ.