MP News: RSS प्रमुख मोहन भागवत के स्टेशन पहुंचने के साथ बाइक लेकर प्लेटफार्म में घुस रहा था युवक, पुलिस ने पकड़ा, कर रही पूछताछ

RSS Sarsanghchalak Mohan Bhagwat: मोहन भागवत रात 10:45 की ट्रेन से वडोदरा के लिए जाने वाले थे. लेकिन भागवत साथ ही एक युवक बाइक लेकर प्लेटफार्म में घुसता हुआ नजर आया जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उस युवक को तत्काल पकड़ लिया.
Indraraj Dangi Image

पकड़ा गया युवक इंद्रराज डांगी

Indore. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के सर संघ चालक मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) इंदौर आये हुए थे. 5 अप्रैल शनिवार को मोहन भागवत के स्टेशन पहुंचने के साथ ही स्टेशन पर एक अप्रत्याशित घटना हुई. दरअसल एक युवक बिना नम्बर की बाइक लेकर प्लेटफार्म में घुसने की फिराक में था. लेकिन इससे पहले की वह घुस पाता मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने किया युवक को पकड़ लिया. अब युवक से पूछताछ जारी है.

यह है पूरा मामला

पूरा मामला प्लेटफार्म 1 का है. यहां आरएसएस के सरसंघ चालक मोहन भागवत को इंदौर से वाया ट्रेन वडोदरा के लिए रवाना होना था. जिस कारण मोहन भागवत रात 10:45 की ट्रेन से वडोदरा के लिए जाने वाले थे. लेकिन भागवत साथ ही एक युवक बाइक लेकर प्लेटफार्म में घुसता हुआ नजर आया जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उस युवक को तत्काल पकड़ लिया. अब पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़े: चुनाव सिर पर, कांग्रेस को फिर लगा झटका, कमल नाथ के खास दीपक सक्सेना BJP में हुए शामिल

विदिशा का रहने वाला है युवक

जानकारी के मुताबिक के RSS सरसंघ चालक मोहन भागवत के साथ स्टेशन में घुसने वाला युवक विदिशा का रहने वाला है. युवक का नाम इंद्रराज डांगी है. जब रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म मे घुस रहा था तब वह शराब के नशे में था. अब जीआरपी थाना पुलिस पकड़े गए युवक ये पूछताछ कर रही है.

मोहन भागवत को मिली है जेड प्लस सुरक्षा

दरअसल आरएसएस के सरसंघ चालक मोहन भागवत को सरकार की तरफ से जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है. बता दें कि भारत में सुरक्षा के मामले में सबसे टॉप पर स्पेशल प्रोटेक्शन गार्ड (SPG) को माना जाता है. स्पेशल प्रोटेक्शन गार्ड जो प्रधानमंत्री की सुरक्षा में होते हैं. इसके बाद टॉप लेवल की सिक्योरिटी है वह Z प्लस सिक्योरिटी कहलाती है. इस सिक्योरिटी दल में लगभग 55 सुरक्षाकर्मी होते हैं. जिसमें CRPF के टॉप कमांडो भी शामिल होते हैं. इसके साथ ही इसमें दिल्ली पुलिस और ITBP के जवान भी होते हैं. यह सभी जवान मार्शल आर्ट और कॉम्बैट स्किल में माहिर होते हैं. इनके पास MP5 हथियार और आधुनिक बुलेट प्रूफ जैकेट के साथ आधुनिक गैजेट भी मौजूद होते हैं.

 

 

 

ज़रूर पढ़ें