Madhya Pradesh में बढ़ी यात्रियों की परेशानी! आज से इन शहरों की सड़कों पर नहीं दौड़ेंगी 4000 बसें, जानें कारण
मध्य प्रदेश में बस सेवा ठप्प!
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में भोपाल, इंदौर और जबलपुर समेत कई शहरों में आज से बसों के पहिए थम गए हैं. यात्री बसों के अस्थाई परमिट पर रोक लगाए जाने के विरोध में बस ऑपरेटर्स ने दो दिन की हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है. ऐसे में 27 और 28 जनवरी को प्रदेश की 4000 बसों का संचालन नहीं होगा. तो अगर आप भोपाल से इंदौर और जबलपुर सहित अलग-अलग शहरों में बस के जरिए जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
MP में आज से दो दिन बस सेवा ठप्प!
मध्य प्रदेश में 27 और 28 जनवरी को यात्री बसों को संचालन नहीं होगा. भोपाल से प्रदेश के अलग-अलग शहरों में जाने वाली बसों के पहिए थमे रहेंगे. दो दिनों तक हड़ताल का ऐलान बस ऑपरेटर्स ने किया है.
क्यों हड़ताल कर रहे बस ऑपरेटर्स?
मध्य प्रदेश में यात्री बसों के अस्थाई परमिट जारी करने के नाम पर हो रही गड़बड़ी को देखते हुए हाईकोर्ट ने 1 जनवरी से यात्री बसों के अस्थायी परमिट पर रोक लगा दी है. इसके बाद सिर्फ शादी या भ्रमण के लिए ही अस्थाई परमिट जारी किए जा रहे हैं. इससे पहले परिवहन विभाग के अपर मुख्य सचिव एसएन मिश्रा ने निर्देश दिए थे कि अस्थाई परमिट सिर्फ खास मौकों पर जरूरत वाले मार्गों पर ही जारी किए जाएं. बिना परमिट बस चलाने पर चार गुना पेनाल्टी का प्रावधान है. वहीं, आदेश लागू होने के बाद भी इसका सही तरीके से पालन नहीं किया जा रहा है. इसके विरोध में बस ऑपरेटर्स हड़ताल कर रहे हैं.
नहीं चलेंगी 4000 बसें
इस हड़ताल के चलते भोपाल से दूसरे शहरों को जाने वाली 250 और पूरे प्रदेश की करीब 4 हजार बस दो दिनों तक नहीं चलेंगी. जानकारी के मुताबिक बस ऑपरेटर्स अस्थाई परमिट जारी कराकर बसों से यात्रियों को ढो रहे थे.