MP News: रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय फिर विवादों में, टाइम टेबल जारी किया लेकिन परीक्षा लेना ही भूल गया

MP News : छात्रों का कहना था कि परीक्षा सुबह 8 बजे शुरू हो जानी चाहिए थी, पर जब सवा 8 बजे तक परीक्षा नहीं हुई तो समझ में आ गया कि कुछ गड़बड़ है.
MP News:

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय एक परीक्षा कराना ही भूल गया. जिसके बाद NSUI के कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए.

MP News: हमेशा विवाद में रहने वाला जबलपुर का रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में एक बार फिर एक नया विवाद सामने आ गया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने टाइम टेबल जारी किया, लेकिन परीक्षा लेना ही भूल गया. यूनिवर्सिटी ने छात्रों को परीक्षा का टाइम-टेबल भी दिया, छात्रों को प्रवेश पत्र भी दिए, पर जब छात्र परीक्षा देने पहुंचे तो जानकारी लगी कि परीक्षा नहीं होगी. विश्वविद्यालय ने इसकी तैयारी नहीं ही की थी. जबलपुर जिले और बाहर से परीक्षा देने आए छात्र मायूस होकर बिना परीक्षा दिए ही अपने घर लौट गए.

आंखों में काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

मामले को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ता आंखों में काली पट्टी बांधकर कुलपति की बैठक में घुस गए और मांग करते हुए कहा कि जो भी दोषी अधिकारी-कर्मचारी छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. मामले को गरमाता देख आनन-फानन में कुलपति ने स्ट्रांग रुम प्रभारी और परीक्षा कड़ंक्ट करने वाले दो अधिकारियों से तीन दिन में जवाब मांगा है.

दरअसल 5 मार्च को एमएससी कम्प्यूटर साइंस का पेपर होना था, जिसके प्रवेश पत्र भी छात्रों को मिल चुके थे. 5 मार्च को परीक्षा देने के लिए न सिर्फ जबलपुर बल्कि दूसरे जिले से भी छात्र विश्वविद्यालय पुहंचे, जहां उन्हें जानकारी दी गई कि परीक्षा नहीं होगी. छात्रों का कहना था कि परीक्षा सुबह 8 बजे शुरू हो जानी चाहिए थी, पर जब सवा 8 बजे तक परीक्षा नहीं हुई तो समझ में आ गया कि कुछ गड़बड़ है. परीक्षा देने आए छात्रो का कहना है कि हो सकता है जब हम 7 मार्च को पेपर देने आए, उस दिन भी यहीं बोला जाए. ऐसे में अब ये लगने लगा कि हमारी परीक्षा होगी भी या नहीं.

ये भी पढ़े: 74 बंगले में महिला मंत्री का बंगला चर्चित, करोड़ खर्च करने की बजाय आदिवासी पैटर्न में कराया रिनोवेशन, मामा की पड़ोसी बनीं

जांच कमेटी गठित की गई: कुलसचिव

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने करीब आधे घंटे तक कुलपति के सामने प्रदर्शन किया. इस दौरान कुलसचिव डॅा. दीपेश मिश्रा सहित सभी विभाग के एचओडी भी थे. छात्रों के हंगामे को देखते हुए कुलपति ने बैठक को रद्द कर दिया. छात्रों के हंगामे को लेकर कुलसचिव डॅा. दीपेश मिश्रा का कहना है कि परीक्षा को लेकर भी लापरवाही बरती गई है. जांच कमेटी गठित की गई है. अभी स्ट्रांग रुम प्रभारी सहित दो लोगों से तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है. सही जवाब न मिलने पर कार्रवाई भी की जाएगी. एमएससी कम्प्यूटर साइंस फस्ट सेमेस्टर का नया टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. अब 7 मार्च से 15 मार्च तक पेपर होंगे.

ज़रूर पढ़ें