MP News: जबलपुर नगर निगम ने पेश किया 1500 करोड़ का बजट, नर्मदा नदी के शुद्धिकरण पर खर्च होंगे 312 करोड़
MP News: आर्थिक तंगी से जूझ रहे जबलपुर नगर निगम ने 1 जुलाई को 1500 करोड रुपए का बजट पेश किया है. नगर निगम के बजट सत्र में महापौर जगत बहादुर ने बजट का प्रस्ताव रखा. जिसमें शहर विकास की कार्य योजनाओं और लंबित पड़े प्रोजेक्ट की जानकारी दी.
नर्मदा नदी के शुद्धिकरण पर खर्च होगे 312 करोड़ रूपए
नगर निगम के 1500 करोड रुपए के बजट में 312 करोड़ की राशि तो नर्मदा की शुद्धिकरण पर खर्च की जानी है जिसमें नालों पर फिल्टर प्लांट और सफाई व्यवस्था पर जोर दिया गया है. वहीं 170 करोड़ रुपए की राशि से बायोगैस प्लांट लगाए जाने की योजना रखी गई है. इसके साथ-साथ सड़कों, साफ सफाई, जल प्लावन जैसे मुद्दे पर भी बजट खर्च करने की योजना बनाई गई है. महापौर जगत बहादुर का कहना है की जबलपुर नगर निगम की आर्थिक हालातो को सुधारने के लिए भी बजट में योजना बनाई गई है जिसके तहत नगर निगम अपनी संपत्ति को किराए पर देगा. इससे तकरीबन 500 करोड रुपए की आय होने की उम्मीद है. नगर निगम अपनी संपत्तियों पर बड़े-बड़े प्रोजेक्ट तैयार करेगा और उन्हें किराए से देगा. जिससे आज ही नहीं बल्कि आने वाले समय में भी नगर निगम की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
ये भी पढ़ें: इंदौर में 7 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, 500 से अधिक की संख्या में पहुंची कलेक्टरेट के बाहर
विपक्ष ने किया जमकर हंगामा
नगर निगम में बजट पेश करने के दौरान विपक्ष ने भी जमकर हंगामा किया. पूरा विपक्ष काले कपड़े पहनकर महापौर के विरोध में सदन पहुंचा और महापौर के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की. बता दें कि, जबलपुर नगर निगम के महापौर जगत बहादुर ने लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था. इस लिहाजा से बीजेपी महापौर होने के नाते यह पहला बजट जबलपुर नगर निगम के सदन में पेश किया गया है.