Jabalpur News: पुलिस ने 25 लाख रुपये के 176 मोबाइल खोज निकाले, कई 2 साल पहले हुए थे चोरी

MP News: जबलपुर पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने करीब 25 लाख रुपये कीमत के 176 मोबाइलों को उनके मालिकों को वापस किया है. किसी व्यक्ति का मोबाइल 2 महीने पहले, किसी का मोबाइल 6 महीने पहले यहां तक की 2 साल पहले भी गुम हुए मोबाइल भी पुलिस ने खोज निकाले हैं
Jabalpur police recovered 176 stolen mobile phones worth Rs 25 lakh

प्रतीकात्मक तस्वीर (AI IMAGE)

MP News: अगर आपका मोबाइल गुम जाता है तो उसे वापस पाने की उम्मीद ना के बराबर होती है. जबलपुर पुलिस ने ऐसे 176 मोबाइलों को खोज निकाला है जो लोगों के हाथों या तो गुम गए थे या फिर चोरी हो गए थे. जबलपुर पुलिस ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मोबाइल मालिकों को बुलाकर जब उन्हें उनके खोए हुए मोबाइल वापस लौट आए तो उनके चेहरों पर खुशी का कोई ठिकाना नहीं था.

25 लाख रुपये के 176 मोबाइल

जबलपुर पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने करीब 25 लाख रुपये कीमत के 176 मोबाइलों को उनके मालिकों को वापस किया है. किसी व्यक्ति का मोबाइल 2 महीने पहले, किसी का मोबाइल 6 महीने पहले यहां तक की 2 साल पहले भी गुम हुए मोबाइल भी पुलिस ने खोज निकाले हैं. दरअसल जिन मोबाइलों को पुलिस ने खोजा है, उनकी शिकायत शहर के अलग-अलग थानों में की गई थी. शिकायत के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस की साइबर सेल ने शिकायत के आधार पर मोबाइलों को खोजा है.

ये भी पढ़ें: सेमरिया में युवक की निर्मम हत्या; कांग्रेस विधायक समेत 50 पर मामला दर्ज, आगजनी के लिए भड़काने का आरोप

मोबाइल गुम जाए तो शिकायत जरूर करें- पुलिस अधीक्षक

जबलपुर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि अगर आपका मोबाइल गुम हो जाता है तो घबराने की जरूरत नहीं है. इसकी शिकायत संबंधित थाने में जरूर करें क्योंकि पुलिस उसे मोबाइल को खोजने की पूरी कोशिश करती है. वहीं जिन लोगों को मोबाइल वापस मिले उनका कहना है कि उन्होंने तो अपने मोबाइल की वापस मिलने की उम्मीद ही खो दी थी. किसी ने ईएमआई(EMI) पर मोबाइल खरीदा था तो किसी ने पाई-पाई जोड़कर मोबाइल खरीदा था लेकिन जब गुम हुआ तो बहुत दुख हुआ था. आज वापस पाकर खुशी का कोई ठिकाना नहीं है.

ज़रूर पढ़ें