‘जनता दरबार’ अब ‘जनसंवाद’ के नाम से जाना जाएगा, 13 जनवरी से होगा शुरू, सीएम लोगों से मिलेंगे, शिकायती आवेदन नहीं लिए जाएंगे

MP News: सीएम अपने निवास पर सुबह 10 से 12 बजे के बीच मुलाकात करेंगे. आमजन को अपनी राय रखने के लिए समय भी निर्धारित होगा
Janta Darbar will now be known as Jan Samvad

जनता दरबार को अब जनसंवाद के नाम से जाना जाएगा

MP News: मुख्यमंत्री निवास (CM House) पर आम जनता से मुलाकात के लिए लगने वाले जनता दरबार का नाम अब ‘जनसंवाद’ (Jan Samvaad) होगा. पहला जनसंवाद 13 जनवरी को होगा. इसमें आने वाले आमजन के लिए एक पोर्टल बनाया जाएगा. इस पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. मुख्यमंत्री सचिवालय, सीएम से मुलाकात करने वाले नागरिकों को चिन्हित करेंगे फिर लिमिटेड लोगों से सीएम मिलेंगे.

शिकायत के आवेदन नहीं लिए जाएंगे

मुख्यमंत्री जनसंवाद में शिकायती आवेदन नहीं लिए जाएंगे. मांग की जा रही हो या फिर सामूहिक बड़ी क्षेत्रीय समस्या आवेदनों को सीधे सीएम हेल्पलाइन पर डाला जाएगा. इसमें ऐसे लोग से सीएम मिलेंगे जो सीएम हेल्पलाइन में आवेदन करके परेशान हो चुके हैं और उनकी समस्याओं का हल नहीं हुआ हो. इसके अलावा बौद्धिक लोग जो सीएम को गुड गवर्नेंस के लिए सुझाव देना चाहते हों. उनसे सीएम मुलाकात करेंगे. कोई विभाग किसी मामले को जानबूझकर लंबे समय से अटकाए हों और किसी से किसी काम को करवाने के लिए अवैधानिक राशि हो. इसके लिए लोग सीएम से मुलाकात कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें: बंडा से पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के घर IT की छापेमारी, 10 गाड़ियों में भोपाल से सागर पहुंची टीम

एक सप्ताह पर करना होगा आवेदन

शासन की परियोजनाओं, नीतियों के तहत होने वाले काम जिला स्तर पर ही पूरे किए जाएंगे. इसमें बार-बार आवेदन पर भी काम नहीं हो रहे हों तो ऐसे तथ्य आवेदन में आने पर सीएम उन्हें मुलाकात के लिए बुलाएंगे. एक सप्ताह पहले पोर्टल पर आए आवेदनों में से सीएम सचिवालय चुनिंदा लोगों का चयन करेगा. इनकी संख्या सौ तक हो सकती है.

मुलाकात के लिए सुबह 10 से 12 बजे तक समय

सीएम अपने निवास पर सुबह 10 से 12 बजे के बीच मुलाकात करेंगे. आमजन को अपनी राय रखने के लिए समय भी निर्धारित होगा. कम समय में आमजन को अपनी बात कहना होगा ताकि सीएम सभी चिन्हित लोगों से मुलाकात कर सकें. सीएम से मुलाकात के लिए संदेश देकर समय और दिन बताया जाएगा उस समय पर जनसंवाद में आमजन आ सकेंगे.

ज़रूर पढ़ें