MP News: MP की 6 सीटों पर 17 अप्रैल को थम जायेगा चुनाव प्रचार, छिंदवाड़ा में रोड शो करेंगे गृहमंत्री अमित शाह
Lok Sabha Election2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखो के बाद से नेताओं ने अपने प्रत्याशियों के लोकसभा सीटों मे प्रचार करने में जुटे हुए हैं. प्रदेश में पहले चरण वाली छह लोकसभा सीटों पर 17 अप्रैल से प्रचार थम जायेगा. इन सीटों पर मतदान 19 अप्रैल को होगा. मतदान का समय सुबह 7 से शाम छह तक बजे होगा. जबकि बालाघाट की नक्सल प्रभावित बैहर, लांजी और परसवाड़ा क्षेत्र में 4 बजे तक ही मतदान होगा. मतदान जिन छह लोकसभा सीटों पर प्रचार थमने वाला है उनके नाम सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा है. इनमें से ज्यादातर सीटों पर मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है. सीधी और शहडोल लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद है. शहडोल और मंडला सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है. इन 6 सीटों पर 88 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं
छिंदवाड़ा सीट पर सबकी नजर
पहले चरण के चुनाव में एमपी में छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर सबकी नजरें टिकी हुई है. इसकी वजह भी यही है कि यह सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती रही है. इस बार भी यहां से पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल नाथ के पुत्र नकुलनाथ दूसरी बार चुनाव मैदान में हैं. इस बार भाजपा छिंदवाड़ा जीतने के लिए पूरा जोर लगा रही है. बता दे कि नकुलनाथ पिछला चुनाव 40 हजार से भी कम वोट के अंतर से जीते थे.
पूरा देश ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ बनाने के लिए उत्साहित है। मैं आज जम्मू, गढ़वाल (उत्तराखण्ड) और छिंदवाड़ा (म.प्र.) लोकसभा के बहनों-भाइयों के बीच रहूँगा। https://t.co/Cdfdu4nNLa
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) April 16, 2024
ये भी पढ़ें: बिहार और पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी की दो-दो रैली, एमपी समेत तीन राज्यों के दौरे पर अमित शाह
रोड शो करेंगे गृहमंत्री अमित शाह
इस बार छिंदवाड़ा में अपनी बीजेपी पूरी ताकत झोंक रही है. मकसद एक ही है छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर जीत हासिल करना और मिशन-29 को पूरा करना. इस कड़ी में मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह छिंदवाड़ा में रोड शो करेंगे. रोड शो में उनके साथ सीएम मोहन यादव भी शामिल होंगे. वहीं, 17 अप्रैल को छिंदवाड़ा में प्रचार का शोर थमने के बाद 19 अप्रैल को यहां वोटिंग होगी.