MP के युवा बंपर भर्ती के लिए हो जाएं तैयार! 7 साल बाद SI के इतने पदों के लिए होगी परीक्षा, जानें एग्जाम पैटर्न

MP News: मध्य प्रदेश में SI भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. 7 साल बाद सब इंस्पेक्टर के 500 पदों पर भर्ती होने वाली है. इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जानिए परीक्षा का पैटर्न-
mp_police

MP पुलिस में बंपर भर्ती

MP News: मध्य प्रदेश में सरकारी और पुलिस विभाग में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. प्रदेश में जल्द ही सब इंस्पेक्टर के 500 पदों पर भर्ती होने वाली है. 7 साल बाद होने वाली इस परीक्षा में कई बड़े बदलाव भी किए गए हैं. कर्मचारी चयन मंडल की ओर से मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की तर्ज पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. यानी अभ्यर्थियों को लिखित और शारीरिक दक्षता परीक्षा के साथ-साथ अब इंटरव्यू भी देना होगा.

500 पदों पर होगी भर्ती

जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश में करीब 7 सालों बाद SI यानी सब इंस्पेक्टर (उप निरीक्षक) के पदों की भर्ती की जाएगी. यही भर्ती करीब 500 पदों के लिए की जाएगी. इनमें उप निरीक्षक रेडियो, उप निरीक्षक आयुध, उप निरीक्षक (फोटो, अंगुल चिन्ह) आदि पद शामिल हैं.

SI भर्ती परीक्षा के पैटर्न में बदलाव

इस बार SI भर्ती परीक्षा के पैटर्न में बड़ा बदलाव किया गया है. भर्ती परीक्षा का आयोजन कर्मचारी चयन मंडल करेगा, लेकिन परीक्षा मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की तर्ज पर होगी. SI भर्ती के लिए पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी. इस परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य लिखित परीक्षा देनी होगी. इसके फिजिकल (शारीरिक दक्षता) परीक्षा पास करना होगा. इसमें कम से कम 30 प्रतिशत अंक लाने के बाद ही अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के लिए चयन किया जाएगा. इसके बाद मैरिट सूची तैयार होगी.

ये भी पढ़ें- जापान की टेक्नोलॉजी से बदलेगा Madhya Pradesh! 4 दिवसीय विदेश दौरे से पहले CM मोहन यादव ने कही बड़ी बात

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 38 साल उम्र निर्धारित की गई है. वहीं, महिला अभ्यर्थियों को 35 फीसदी रिजर्वेशन का मिलेगा लाभ.

जानें एग्जाम पैटर्न

  • प्रारंभिक परीक्षा 2 घंटे की होगी. इस परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जो पूरे 100 नंबर के होंगे. इस परीक्षा में माइनस यानी नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
  • मुख्य लिखित परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे. दोनों प्रश्न पत्र 150-150 अंक के होंगे. ये MCQ पेपर होगा और इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होगा.
  • इसके बाद 100 अंक की शारीरिक दक्षता परीक्षा होंगी. इसमें 800 मीटर की दौड़ के 40 अंक, लंबी कूद के लिए 30 अंक और गोला फेंक के लिए 30 अंक रहेंगे.
  • चौथे चरण में साक्षात्कार होगा, जिसके लिए 50 अंक होंगे.
  • चारों एग्जाम की मेरिट लिस्ट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.

ज़रूर पढ़ें