MP News: कभी 500 तो कभी 1000 रुपए पर हाथ साफ करती थी नौकरानी, खरीदे सोने के जेवर, ऐसे खुला राज

MP News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक नौकरानी ने कभी 500 तो कभी 1000 रुपए की चोरी कर सोने के जेवरात खरीद लिए. मामला का खुलासा होते ही कामवाली को गिरफ्तार कर लिया गया है.
rewa_news

रीवा न्यूज

MP News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले (Rewa News) से एक चौंकाने वाले मामला सामने आया है. यहां एक नौकरानी करीब डेढ़ साल से अपने मालिक के घर से कभी 500 कभी 1000 तो कभी 10 हजार रुपए पर अपना हाथ साफ करती थी. चोरी की इस रकम से नौकरानी ने अपने लिए सोने के जेवर तक खरीद डाले. मालिक की शिकायत के बाद CCTV फुटेज से पूरे मामले का खुलासा हुआ.

कामवाली बाई का गजब कारनामा!

मामला रीवा जिले के बिछिया थाना क्षेत्र का है. यहां चौरसिया नर्सिंग होम के पास रहने वाली रिटायर्ड फ्रोफेसर आशा त्रिपाठी के घर में कई दिनों से पैसे गायब हो रहे थे. इससे परेशान होकर उन्होंने पुलिस स्टेशन पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई. साथ ही उन्होंने अपने घर में आने वाली नौकरानी पर भी संदेह जताया. पुलिस ने जब मामले की जांच की कामवाली द्वारा चोरी करने का चौंकाने वाला खुलासा हुआ.

CCTV से हुआ खुलासा

शिकायत के बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की और CCTV फुटेज खंगाले तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी महिला संगीता यादव को गिरफ्तार किया और पूछताछ शुरू की. इस दौरान उसने बताया कि वह करीब डेढ़ साल से फरियादी के घर में काम कर रही है. इस दौरान वह कभी 500, कभी 1000, कभी 2000 तो कभी 10 हजार रुपए की चोरी करती थी.

ये भी पढ़ें- ये कैसा रोमांस? फोरलेन पर चलती बाइक में चढ़ा प्यार का परवान, कपल का VIDEO वायरल

खरीदे सोने के जेवर

आरोपी महिला संगीता यादव ने बताया कि चोरी के पैसे से उसने बच्चों की स्कूल की फीस भरी है. इन पैसों को घर खर्च में भी इस्तेमाल किया. साथ ही एक जोड़ी सोने के झुमके और एक मंगलसूत्र बनवाया है. पुलिस ने सोने के जेवर बरामद कर आरोपी महिला को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- मुंबई से भागकर UP जा रहा था 12 साल का बच्चा, पकड़े जाने पर अखिलेश यादव को लेकर कही ऐसी बात, चौंक जाएंगे आप!

बिछिया थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने बताया कि आरोपी महिला अपने मालिक से घर से पैसों की चोरी करती थी. उन्होंने अपने से घर से पैसे गायब होने की शिकायत दर्ज कराते हुए नौकरानी पर संदेह जताया था. पूरे मामले की जांच में नौकरानी को आरोपी पाया गया और गिरफ्तार कर लिया गया है.

ज़रूर पढ़ें