MP News: कांग्रेस के नए पदाधिकारियों को अब दिसंबर में मिलेंगे प्रभार; प्रदेश का दौरा करके PCC को सौंपेंगे रिपोर्ट
MP News: जीतू पटवारी के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने के करीब दस महीने बाद अक्टूबर में प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई. पार्टी ने तय किया था कि प्रदेश उपाध्यक्ष, महासचिव और सचिवों को नवंबर के आखिर तक संभाग और जिलों का प्रभार सौंप दिया जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष और अन्य नेता बुधनी व विजयपुर उपचुनाव इसके साथ ही महाराष्ट्र व झारखंड में विधानसभा चुनाव में व्यस्त रहे. इस कारण अब प्रदेश पदाधिकारियों को दिसंबर में संभाग और जिलों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. कार्यकारिणी में शामिल नेताओं के बैठने की व्यवस्था के लिए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय केबिन और कुर्सियां तय कर रहा है.
प्रभार मिलने पर प्रदेश का दौरा करेंगे पदाधिकारी
प्रभार मिलने के बाद ये नेता प्रदेश का दौरा कर संगठन के कामकाज संबंधी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेंगे. इसके अलावा कुछ प्रदेश पदाधिकारियों को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में काम सौंपा जाएगा और कुछ को फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन का प्रभार दिया जाएगा. पहली बैठक मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की जाएगी. समिति में विधायक डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंह, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व मंत्री मुकेश नायक, पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल, मध्य प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष महेन्द्र जोशी, राजीव सिंह, महामंत्री संजय कामले, गौरव रघुवंशी और मृणाल पंत को शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें: 550 पीएमश्री ई-बसों के लिए अभी करना होगा इंतजार; केंद्र की शर्त ने अटकाया प्रस्ताव, अगले साल मिलने की उम्मीद
राज्य स्तरीय समिति की पहली बैठक कल
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मैदानी स्तर पर कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की एक प्रदेश स्तरीय समिति गठित की है. यह समिति प्रदेश में समय-समय पर होने वोली संगठनात्मक बैठकों, धरना, प्रदर्शन, आंदोलनों का एजेंडा तैयार करने का काम करेगी. साथ ही केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करने के उद्देश्य से प्रारूप-संकलन तैयार करने का कार्य करेगी.
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की तैयारियां शुरू
मध्य प्रदेश कांग्रेस की प्रदेश कार्यसमिति की पहली बैठक 21 और 22 नवंबर को प्रदेश कार्यालय में होगी. इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. बैठक में प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी समेत सभी दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. 21 नवंबर को सुबह 10 कांग्रेस की प्रदेश स्तरीय राजनीतिक मामलों की समिति के सदस्यों की बैठक और दोपहर 12 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्यों, स्थाई आमंत्रित सदस्यों और विशेष आमंत्रित सदस्यों की बैठक होगी, जबकि 22 नवंबर को सुबह 10 बजे प्रदेश कांग्रेस की नई कार्यसमिति के सदस्यों की बैठक होगी.