MP में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान, 5.50 करोड़ की पौधों की दिल्ली से हो रही मॉनिटरिंग
MP News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डीम प्रोजेक्ट एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत प्रदेश में हो रहे पौधरोपण को धरातल पर उतारने के लिए पीएमओ कार्यालय ने कमान संभाल ली है. एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत प्रदेश में लगने वाले 5.50 करोड़ की पौधों की मॉनिटरिंग अब सीधे पीएमओ कार्यालय दिल्ली से होगी. पीएमओ कार्यालय ने पिछले दिन वीसी के माध्यम से वन मुख्यालय के अधिकारियों की मीटिंग ली थी.
मीटिंग के दौरान पीएमओ कार्यालय के अधिकारियों ने मुख्यालय के अधिकारियों को निर्देश दिया था कि वन पर्यावरण मंत्रालय के ‘मेरी लाइफ एप’ पर प्रतिदिन प्रदेश में जहां-जहां पौधरोपण हो रहा है. पीएमओ कार्यालय के निर्देश को गंभीरता से लेते हुए वन मुख् पौधरोपण की मॉनिटरिंग अब पीएमओ कार्यालय करने जा रहा हैं. सभी सीसीएफ अपने- अपने सर्किल में हो रहे पौधरोपण का डाटा मेरी लाइफ एप और अंकुर एप पर प्रतिदिन करें .
अधिकारियों ने 16 सर्किलों के सीसीएफ को निर्देश दिया कि उसे उसी दिन अपलोड करना साथ उसे बचाने की हमारी पहली प्राथमिकता है.
2 करोड़ 80 लाख लग चुके पौधे
अभियान के तहत वन विभाग ने प्रदेश में 2 करोड़ 80 लाख पौधा अब तक लगा चुका है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है अलाव अन्य विभाग जो भी पौधरोपण कर रहा है सभी पौधरोपण एक पेड़ मां के नाम अभियान में शामिल है. पर्यावरण संरक्षण को लेकर यह पहला अवसर है जब कोई प्रधानमंत्री इतने संवेदनशील है. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले कोई प्रधानमंत्री प्रदेश में हो रहे पौधरोपण को लेकर अपनी संवेदनशीलता का परिचय नहीं दिया था
5.5 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य, PMO से मॉनिटरिंग पर रहेंगे पौधे जीवित
पीएमओ कार्यालय से मॉनिटरिंग होने के बाद यह बताया जा रहा है कि इस बार पौधो का सर्वाइवल रेट भी अन्य सालों की अपेक्षा बेहतर होगा. पौधरोपण से लेकर उसके सर्वाइअल होने तक पीएमओ कार्यालय मॉनिटरिंग करेगा. प्रदेश में चल रहे पौधरोपण की मॉनिटरिंग पीएमओ कार्यालय कर रहा है. एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 5.50 करोड़ पौधरोपण होगा. सभी पौधरोपण अभियान
शामिल है.