अजब MP में उच्च शिक्षा विभाग की गजब लापरवाही! प्रोफेसर की जगह चपरासी ने जांच दी कॉपियां

MP News: अजब मध्य प्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग की गजब लापरवाही देखने को मिली है. भोपाल से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें प्राध्यापक की बजाय चपरासी कॉपियों की जांच करते नजर आ रहा है.
mp_news_copy

प्रतीकात्मक चित्र

MP News: मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग में अजीबोगरीब मामला सामने आया हैं. यहां जिन कॉपियों को प्राध्यापक यानी प्रोफेसर को चेक करना था उन कॉपियों को प्रोफेसर के बजाय चपरासी ने चेक किया है. चपरासी की कारनामे का खुलासा होने के बाद इस मामले में दो प्राध्यापकों के खिलाफ उच्च शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की है.विभाग ने दोनों प्राध्यापकों को तत्काल निलंबित कर दिया है.

सोशल मीडिया पर वीडियो वारयल

मामला नर्मदापुरम जिले के पिपरिया स्थित शहीद भगत सिंह पीजी महाविद्यालय का है. कॉलेज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एक चपरासी छात्रों की कॉपी चेक करते हुए नजर आ रहा था. इस वीडियो के सामने आने के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने इस संबंध में जांच का आदेश जारी कर दिया.

5000 देकर चेक कराई कॉपी

उच्च शिक्षा विभाग की ओर से अधिकारियों की टीम बनाई गई और जांच के निर्देश दिए. पिपरिया के कॉलेज में उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से गई टीम ने निरीक्षण किया. साथ ही चपरासी के बयान भी दर्ज किए. चपरासी ने बताया कि हिंदी विभाग की महिला प्राध्यापक छुट्टी पर थी. इसलिए दो प्राध्यापक ने उसे 5 हजार देकर छात्रों की कॉपी चेक करने का आदेश दिया. प्राध्यापक के आदेश पर चपरासी ने कॉपी चेक की.

ये भी पढ़ें-खाकी की ‘गुंडागर्दी’… युवक के बाल पकड़कर पुलिसकर्मी ने की बदसलूकी, VIDEO वायरल

निलंबित हुए दो प्रोफेसर

वहीं, इस मामले में हिंदी की प्रोफेसर ने बताया कि वह बीमार होने की वजह से छुट्टी पर थी. इसकी जानकारी उसने प्राचार्य को दे दी थी. इसके बावजूद छात्रों की कॉपी चपरासी से चेक कराई गई. मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए विभाग ने दोनों ही प्राध्यापक को निलंबित कर दिया है. उच्च शिक्षा विभाग ने प्रोफेसर राकेश कुमार वर्मा, रामगुलाम पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है.

चपरासी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं हैं

हालांकि, चपरासी पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है. उसने बताया कि प्रोफेसर के निर्देश पर ही उसने कॉपी चेक की. उसने इनकार किया था कि वह कॉपी चेक नहीं करेगा लेकिन उसे 5 हजार रुपए देने का वादा किया गया, जिसके बाद उसने छात्रों की कॉपी चेक की.

ये भी पढ़ें- MP News: 45 दिन स्कूल रहेंगे बंद, गर्मियों की छुट्टियों का आदेश जारी

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जमकर कॉलेज और उच्च शिक्षा विभाग की किरकिरी हुई. प्राध्यापक के बजाय चपरासी से कॉपी चेक किए जाने के वीडियो वायरल होने पर उच्च शिक्षा विभाग की कई अधिकारियों की निंदा की गई. इसके बाद विभाग की तरफ से जांच टीम भेजी गई और बयान के आधार पर प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई हुई है.

ज़रूर पढ़ें