MP News: ड्रग्स पेडलरों से भर गया थाना परिसर, ड्रोन से चलाया था सर्चिंग अभियान, नशा मुक्ति को छात्रों के बीच भी पहुंची पुलिस
MP News: पुलिस का ड्रग्स पेडलरों और ड्रग्स का सेवन करने वालों के खिलाफ अभियान जारी है. इसी क्रम में जोन-3 और जोन-4 की पुलिस ने अपने-अपने जोन के थाना क्षेत्रों में ऑपरेशन ईगल क्लॉ (चील का पंजा) के तहत कार्रवाई की. खास बात यह कि जोन-3 में ड्रग्स पेडलरों से तुकोगंज थाना परिसर खचाखच भर गया. वहीं जोन-4 के जूनी इंदौर सर्कल के भंवरकुआ थाना क्षेत्र में 70 पुलिसकर्मियों के बल के साथ पुलिस ने ड्रोन से होस्टल और पीजी रूम की सर्चिंग की.
इस दौरान कई लोगों पर कार्रवाई की गई. डीसीपी जोन-3 पकंज कुमार पाण्डेय के निर्देश पर एडीसीपी जोन-3 राम स्नेही मिश्रा, एसीपी कोतवाली विनोद दीक्षित, एसीपी संयोगितागंज तुषार सिंह और एसीपी हीरानगर धैर्यसिंह येवले ने ऑपरेशन ईगल क्ला के तहत थाना तुकोगंज, कोतवाली, एमजीरोड, संयोगितागंज, पलासिया, छोटी ग्वालटोली, हीरा नगर, बाणगंगा थाना क्षेत्रों के ड्रग पेडलरों के घर एक साथ दबिश दी.
कार्रवाई कर ड्रग पेडलरों को पकड़कर तुकोगंज थाने लाया गया. 8 थाना प्रभारी थाने के बल के साथ रात 10.30 बजे क्षेत्र में उतरे. कार्रवाई करते हुए करीब 100 ड्रग्स पेडलरों को पकड़ा. इनमें से 75 पर 107- 116(3) की, 17 पर 110 की कार्रवाई की गई. इस दौरान दो लोगों को अवैध शराब के साथ पकड़ते हुए उनके खिलाफ 34(2) आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई. वहीं, तीन पर एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की गई. तुकोगंज थाना परिसर में लाकर सभी ड्रग्स पेडलरों को नशा नहीं करने की शपथ दिलवाई गई. साथ ही साथ ड्रग बेचने वालों की जानकारी भी ली गई, ताकि ड्रग्स सप्लाय की पूरी चेन पर कार्रवाई की जा सके.
जागरुता रैली निकालकर, नुक्कड़ सभा की
डीसीपी जोन 4 ऋषिकेश मीणा के निर्देश पर एडीसीपी जोन 4 आनंद यादव के नेतृत्व में एसीपी जूनी इंदौर देवेंद्र सिंह धुर्वे ने ऑपरेशन ईगल क्लॉ के तहत ड्रग्स पेडलरों पर कार्रवाई की. दोनों ही अफसर भंवरकुआ टीआई राजकुमार यादव, जूनी इंदौर टीआई शैलेंद्र सिंह जादौन व रावजी बाजार टीआई अमोद सिंह राठौर सहित 70 पुलिसकर्मियों का बल लेकर सड़क पर उतरे. जूनी इंदौर के सर्कल के तीनों ही थाना क्षेत्रों में ड्रग्स पैडलरों के घर दबिश देकर कुल 17 ड्रग्स पेडलरों पर कार्रवाई की गई.
जागरूकता रैली निकाली
भंवरकुआं क्षेत्र शहर का सबसे बड़ा एजुकेशन हब है, जो कि ड्रग्स का सेवन करने वालों के कारण बदनाम हो रहा है. इसके चलते यहां भोलाराम उस्ताद मार्ग स्थित हॉस्टलों व पीजी की पुलिस टीम ने अचानक चैकिंग की. कार्रवाई के दौरान ड्रोन कैमरों की मदद से भी सघन तलाशी अभियान चलाया गया. कार्रवाई के भोलाराम उस्ताद मार्ग क्षेत्र के छात्रा-छात्राओं को मादक पदार्थों के सेवन व नशे से दूर रखने की हिदायत देते हुए जागरुता रैली निकालने के साथ एक नुक्कड़ सभा भी की गई.
अवैध शराब और गांजा पकड़ा
भंवरकुआ क्षेत्र से एक महिला से देशी शराब के 43 क्वाटर सहित अवैध शराब बेचकर कमाए 1.27 लाख हजार भी जब्त किए गए. वहीं, जूनी इंदौर क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए कुख्यात बदमाश काला उर्फ बारिक उर्फ सादिक खान निवासी नार्थ हरसिद्धी को एक किलो 100 ग्राम गांजे के साथ पकड़ा गया. वहीं, खुले में मादक पदार्थों का सेवन करने वाले संजय मोर्य, दीपक सौंधा दोनों निवासी आनंद नगर चितावद और शुभम अवास्या निवासी ग्राम चिररा देशगांव जिला खंडवा को पकड़ा गया.