MP News: लोकायुक्त की छापेमारी में धन कुबेर निकला सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर जैन, 10 प्लॉट, लाखों रुपए और सोने चांदी के गहने मिले
MP News: आय से अधिक संपत्ति के मामले में नगर निगम के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर पीके जैन के ठिकाने पर लोकायुक्त की टीम ने दबिश दी. सुबह 5:30 बजे लोकायुक्त की टीम पीके जैन के लालघाटी स्थित आवास में पहुंची. करीब 10 घंटे से लगातार लोकायुक्त की टीम जांच कर रही है.
लोकायुक्त के डीएसपी वीरेंद्र सिंह का कहना है कि ऐसे अधिक संपत्ति के मामले की सूचना मिली थी. जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने दबिश दी है. अब तक कार्रवाई के दौरान करोड़ों रुपए की संपत्ति के दस्तावेज बरामद किए गए हैं. लाखों नगद और लाखों रुपए की ज्वेलरी भी मिली है. नगर निगम से रिटायर होने के बाद फिलहाल पीके जैन स्मार्ट सिटी में इंजीनियर के तौर पर सदस्य हैं. संविदा में रहते हुए करोड़ों रुपए की संपत्ति जैन ने बनाई. जिसकी सूचना लोकायुक्त पुलिस को मिली. लोकायुक्त में छापेमारी करते हुए दस्तावेज और प्रॉपर्टी के कागज भी जप्त किए हैं. अधिकारियों का कहना है कि फाइनल असेसमेंट के बाद ही पता चलेगा कि आखिर कितने गुना संपत्ति जैन ने इकट्ठा की है.
वैल्यूएशन के बाद खुलेंगे राज
लोकायुक्त डीएसपी वीरेंद्र सिंह का कहना है की प्रथम दृश्यटया भ्रष्टाचार के साक्ष्य मिले हैं. इस पूरे मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है. बहरहाल वैल्यू एडिशन के बाद स्पष्ट होगा कि सरकारी नौकरी में रहते हुए धन का कुबेर इकट्ठा करने वाले जैन ने कितनी संपत्ति बनाई है. 10 प्लॉट होने के कागजात लोकायुक्त पुलिस को मिले हैं. कितने एकड़ और करोड़ों की संपत्ति है इसका खुलासा लोकायुक्त पुलिस जरूर करेगी. क्योंकि भ्रष्टाचार से ही करोड़ों रुपए की संपत्ति पीके जैन ने नौकरी में रहते हुए बनाई.
ये भी पढे़ं: Gwalior पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने किया Short Encounter
परिवार और बेटे के नाम पर कई संपत्तियां
लाखों रुपए की सोने चांदी के गहनों के अलावा परिवार और बेटे के नाम पर करोड़ों रुपए की जमीन और फ्लैट के सौदे की दस्तावेज लोकायुक्त पुलिस को मिले हैं. जिस आवाज पर पीके जैन रहते हैं उसकी कीमत भी लोकायुक्त पुलिस पता कर रही है. घर में आलीशान साजो सज्जा के समान और घर के बाहर कैमरे भी लगाए हैं. जिससे हर आने जाने वाले व्यक्ति की जानकारी भी जैन को मिले. सुबह जैसे ही लोकायुक्त की टीम साढे पांच बजे पहुंची. हाईटेक कैमरे के जरिए ही पीके जैन ने लोकायुक्त पुलिस को देखा. इसके बाद लोकायुक्त टीम जैन के घर में पहुंची और सर्चिंग शुरू कर दी.