MP News: झूठी निकली झेलम एक्सप्रेस में बम होने की खबर, GRP पुलिस ने अफवाह फैलाने वाले शख्स को पकड़ा
Jhelum Express: भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन में झेलम एक्सप्रेस में बम होने की सूचना झूठी निकली. काफी देर तक ट्रेन को स्टेशन पर ही रोककर जांच की जा रही थी. सूचना मिलते ही पुलिस का डॉग स्क्वाड भी मौके पर पहुंच गया था. लगभग 15 मिनट से अधिक समय तक बम और डॉग स्क्वायड के जरिए ट्रेन में चेकिंग की जा रही थी. लेकिन वहां मौके से कुछ भी नही मिला.
GRP पुलिस ने अफवाह फैलाने वाले शख्स को पकड़ा
बता दें कि 3 मई शुक्रवार को सुबह भोपाल से गुजरने वाली पुणे से चलकर जम्मू तवी की ओर जाने वाली झेलम एक्सप्रेस में बम की सूचना मिली थी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जांच पड़ताल शुरु कर दी थी. लेकिन काफी देर तक कुछ मिला वहीं GRP पुलिस ने अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया. अफवाह फैलाने वाला व्यक्ति पुणे का रहने वाला बताया जा रहा है. अब अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति से पूंछताछ की जा रही है.
झेलम एक्सप्रेस में बम मिलने की जानकारी निकली अफवाह, जीआरपी ने अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति को हिरासत में लिया#MadhyaPradesh #JhelumExpress #Bomb #VistaarNews pic.twitter.com/zJYSYdAHoD
— Vistaar News (@VistaarNews) May 3, 2024
पहले भी मिल चुकी है धमकी
दरअसल इससे पहले भी कई बार झेलम सहित अन्य ट्रेनों को बम से उडा़ने की धमकी मिल चुकी है. हालांकि बाद में यह खबर अफवाह साबित हुई. बता दें कि इससे पहले 12 अक्टूबर 2017 को भी झेलम एक्सप्रेस में बम होने की सूचना दी गई थी. फिर इस ट्रेन को विदिशा में रुकवा दिया गया था और जांच की गई थी.