MP News: प्रदेश में खाद की किल्लत पर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान, बोले- खाद की कोई कमी नहीं है

MP News: प्रदेश में खाद की कमी को लेकर कृषि मंत्री ने कहा, मध्य प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है. खाद की उपलब्धता के लिए निरंतर प्रयास जारी है. लगातार खाद पहुंचाई जा रही है
Shivraj Singh Chauhan

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

MP News: एमपी के अलग-अलग हिस्सों से लगातार खाद की कमी को लेकर खबर आती रही है. मुरैना और छतरपुर से खबर आई कि किसान खाद खरीदने के लिए घंटों लाइन में लगे हैं. खाद के लिए घंटों तक इंतजार करने के बाद भी खाद नहीं मिल रही है. मध्य प्रदेश में खाद की किल्लत को लेकर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान सामने आया है.

खाद उपलब्धता के लिए प्रयास जारी- कृषि मंत्री

प्रदेश में खाद की कमी को लेकर कृषि मंत्री ने कहा, मध्य प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है. खाद की उपलब्धता के लिए निरंतर प्रयास जारी है. लगातार खाद पहुंचाई जा रही है. मध्य प्रदेश में किसी भी जिले में खाद की कमी नहीं है. विपक्षी पार्टियों ने भ्रम फैलाया है.

ये भी पढ़ें: विजयपुर से निर्दलीय प्रत्याशी मंजू आदिवासी कांग्रेस में हुईं शामिल, जीतू पटवारी ने फोन पर दिलाई सदस्यता

बुधनी मेरी आत्मा है – शिवराज सिंह चौहान

मीडिया से बात करते हुए कृषि मंत्री ने बुधनी उपचुनाव पर कहा कि जनता बीजेपी और शिवराज एक है. केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि बुधनी में विकास जनकल्याण का चुनाव है. विकास की गंगा लगातार बह रही है और बहती रहेगी. बुधनी मेरी आत्मा है भारी बहुमत से जीतना है.

झारखंड के विधानसभा चुनाव पर बोले,डबल इंजन स्थापित होगा. झारखंड में वादा खिलाफी का चुनाव है. घुसपैठियों से जनता नाराज है. सहयोगियों के साथ एनडीए सरकार बना रही है. संभावित हार से कांग्रेस घबरा चुकी है.

‘राहुल गांधी देश को तोड़ने में लगे हैं’

शिवराज सिंह चौहान ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘लगातार देश में जातिगत जनगणना को लेकर मुद्दा उठाए हुए हैं. राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है.’

शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि पहले राष्ट्र है फिर कास्ट आता है. राहुल गांधी कि जातिवाद बयान को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश को तोड़ने में लगे हैं. देश को बांटने वाले हैं. राहुल गांधी देश हितौषी नहीं है. देश को तोड़ने वाले कभी सफल नहीं होंगे.

ज़रूर पढ़ें