MP में संघ के पदाधिकारी हुए हाईटेक, आईफोन और टेबलेट का करेंगे उपयोग, सोशल मीडिया पर बढ़ेगी सक्रियता
MP News: सरल, सहज और सादगी भरी जिंदगी जीने वाले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारी अब हाईटेक हो गए हैं. संघ ने अपने पदाधिकारियों को आईफोन और टेबलेट दे दिए, जिससें वे नए जमाने के साथ कदम ताल मिला सकें. संघ ने अपने सभी अनुशांगिक संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों को आज के जमाने के साथ चलने की नसीहत देते हुए उन्हें आईफोन और टेबलेट उपयोग करने को कहा है.
इस हाईटेक व्यवस्था का सबसे बड़ा कारण संघ के पदाधिकारियों को देश और समाज से जुड़ने की नई व्यवस्था है. अभी तक माना जाता रहा है कि संघ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता इन सब आधुनिक आडंबर में नहीं पड़ते, लेकिन समाज में इन चीजों के बढ़ते चलन और सोशल मीडिया से जुड़ने के लिए यह व्यवस्था की गई है. यह पदाधिकारी अब सोशल मीडिया पर अपने ग्रुप बनाकर वरिष्ठ पदाधिकारियों के दिशा-निर्देश कार्यकर्ताओं को देते हैं. हालांकि संघ के जो राष्ट्रीय पदाधिकारी हैं. वह पूर्व से ऐसे आईफोन और टेबलेट का उपयोग करते आ रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया के मामले में वह काफी पीछे हैं. सभी वरिष्ठ पदाधिकारी सोशल मीडिया का उपयोग अपने कुछ खास पदाधिकारियों के साथ तालमेल बनाए रखने के लिए करते आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार गुना के टेकरी धाम पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, लिया टेकरी हनुमान का आशीर्वाद
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहेंगे कार्यकर्ता
इनके सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सीमित फॉलोअर्स हैं. संघ ने अपने प्रदेश पदाधिकारियों को आज के जमाने के हिसाब से आईफोन और टेबलेट का उपयोग करने के निर्देश इसलिए भी दिए हैं कि इसके माध्यम से वह सभी गतिविधियों से अवगत रहें, और आवश्यकता पढ़ने पर वरिष्ठ पदाधिकारियों से इसके माध्यम से संपर्क कर सकें.