MP News: जनकल्याण अभियान के बीच वेकेशन पर ब्यूरोक्रेट्स, छुट्टी बिताने के लिए अंडमान निकोबार से लेकर दुबई पहली पसंद

MP News: 21 दिसंबर से 30 दिसंबर तक अवकाश मनाने के लिए अफसरों ने लंबी छुट्टी मंजूर करा ली है. वे अंडमान-निकोबार से लेकर मथुरा, वृंदावन गए हुए हैं
mp news

वल्लभ भवन (फाइल फोटो)

MP News: पुराना साल जाने वाला है और नया साल आने वाला है. मध्य प्रदेश के अफसर मथुरा-वृंदावन अपने परिवार सहित अवकाश मनाने गए हुए है. पुलिस महानिरीक्षक के अलावा IAS, IPS अफसरों सहित अधिकांश नौकरशाह छुट्टी के मूड में हैं. 21 दिसंबर से 30 दिसंबर तक अवकाश मनाने के लिए अफसरों ने लंबी छुट्टी मंजूर करा ली है. वे अंडमान-निकोबार से लेकर मथुरा, वृंदावन गए हुए हैं.

ये भी पढ़ें:  यूनियन कार्बाइड से कचरा हटाने की प्रक्रिया शुरू, 250 किमी लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनेगा, पीथमपुर में नष्ट किया जाएगा

कई अफसर लीव लेकर अपनी छुट्टियां मनाई है. पुलिस उप महानिरीक्षक दूरसंचार घूमकर वापस आ गए है तो कई जाने की तैयारी में है. IPS आशुतोष प्रताप सिंह 27 दिसंबर से 6 दिन की छुट्टी मनाने अपने गृह नगर उज्जैन गए है. डीजीपी कैलाश मकवाना 26 और 27 दिसंबर को अवकाश पर मथुरा-वृंदावन घूमने गए थे. 27 दिसंबर तक अपने गृह नगर गोंडा उत्तर प्रदेश घूमकर लौटे हैं. महानिदेशक होमगार्ड अरविंद कुमार 11 दिसंबर से 25 दिसंबर के बीच अवकाश मनाकर लौटे हैं. पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम मिथिलेश कुमार शुक्ला 14 से 25 दिसंबर के बीच लक्षदीप एवं अंडमान निकोबार की परिवार सहित यात्रा करके वापस लौट आए हैं.

कोई दुबई तो कोई मुंबई ट्रिप पर गया

अतिरिक्त महानिदेशक जेल 21 दिसंबर से अवकाश पर गए हुए हैं. वे 12 जनवरी तक वापस काम पर लौटेंगे. पुलिस उपायुक्त नगरीय पुलिस भोपाल श्रद्धा तिवारी 21 दिसंबर से 31 दिसंबर तक मुंबई में रहेंगे. उप पुलिस महानिरीक्षक सायबर मुख्यालय निरंजन बी वायंगणकर 23 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच आबुधाबी, दुबई की यात्रा पर परिवार सहित अवकाश मनाने गए हैं.

ये भी पढ़ें: 1,660 करोड़ रुपये की परियोजना में करप्शन का मामला, 4 अधिकारियों पर आरोप तय, ई-टेंडरिंग घोटाले की भी जांच हो सकती है

अपर मुख्य सचिव केसी गुप्ता 21 दिसंबर से 31 दिसंबर तक अवकाश पर है. वे परिवार सहित छुट्टियां मनाने गए हुए हैं. छुट्टी के दौरान ही उनका तबादला हो गया और उन्हें लोक निर्माण विभाग से राजभवन पदस्थ कर दिया गया. होमगार्ड महानिदेशक अरविंद कुमार गंगटोक सिक्किम की यात्रा कर लौट आए है.

साल का अंतिम सप्ताह चल रहा है. शनिवार और रविवार को शासकीय अवकाश रहता है. साल के आखिरी सप्ताह में केवल 30 और 31 दो कार्यदिवस हैं. अधिकांश अधिकारियों और कर्मचारियों ने इन दो दिनों का अवकाश ले रखा है. जिन्होंने छुट्टी नहीं ली है वे भी अवकाश के मूड में है.

ये भी पढ़ें: आजादी के 77 साल बाद भी Madhya Pradesh के 10 जिलों में रेल कनेक्टिविटी नहीं, अगले साल झाबुआ को मिल सकती है सौगात

जो अधिकारी घूमने नहीं गए वे भी छुट्टी के मूड में

विशेष पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं PHQ 26 दिसंबर से लक्षद्वीप की राजधानी कावरत्ती और दिल्ली, दिल्ली, कोच्चि, मदुरई परिवार सहित घूमने गए हुए हैं. वे अवकाश मनाकर 12 जनवरी तक वापस काम पर लौटेंगे. पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज तुषारकांत विद्यार्थी 26 दिसंबर से चार जनवरी तक सपरिवार छुट्टी पर है. वे सपरिवार अंडमान निकोबार गए हुए हैं.

ज़रूर पढ़ें