MP News: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने पहले चरण की 6 में से 4 सीटों पर जीत का दावा किया, बोले- ‘पूरी पार्टी एक साथ है’

MP Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दावा किया कि कांग्रेस 6 में से चार सीट जीत सकती है.
jitu_patwari_

एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (फाइल फोटो)

Jitu Patwari on Amit shah: मध्य प्रदेश में पहले चरण की चुनाव प्रचार अब थम जाएंगे. 6 सीटों पर चुनाव होंगे. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दावा किया कि कांग्रेस 6 में से चार सीट जीत सकती है. इसके साथ ही जीतू पटवारी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के घर पर छापे डाले गए हैं. इससे पहले किसी भी राज्य में नहीं हुआ है. कांग्रेस के लोगों को भाजपा में ज्वाइन करने के पीछे यह मैसेज था कि भाजपा के पास प्रशासन है और उसका दुरुपयोग करेंगे. कांग्रेस के जो नेता परिवहन, रेत का व्यापार करते थे. उनको डरा धमकाकर बीजेपी में शामिल कराया गया है. जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश की जनता से अपील करता हूं कि भाजपा ने जो गारंटी दी है. जिसमें गेहूं धान के समर्थन मूल्य की बात की गई है, अगर उसे पूरा किया है तो बीजेपी को वोट दें. लाडली बहनों को 3 हजार देने की बात की गई थी, वह अभी तक पूरी नहीं हुई है. जीतू ने कहा कि अगर आपके बेटे को रोजगार मिला हो तो पीएम मोदी को वोट दें, नहीं मिला है तो विचार बनता है. महंगाई काम नहीं हुई है तो आप विचार करिए.

शिवराज के जरिए शाह का निशाना

जीतू पटवारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में शिवराज सिंह चौहान के चेहरे पर हुआ. मोदी की गारंटी पर हुआ रिजल्ट आए तो शिवराज को नहीं मुख्यमंत्री बनाया, चौथी लाइन में बैठे व्यक्ति को चिट्ठी भेजकर मुख्यमंत्री बना दिया. विपक्ष के लिए लोकतंत्र की हत्या करना अपनी जगह है लेकिन पार्टी के अंदर ही तानाशाही चल रही है.

ये भी पढ़ें: छिंदवाड़ा में रोड शो के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने नाराज नेताओं के साथ की बैठक, कही ये बात

चुनाव के बाद योग्य कार्यकर्ताओं की बनेगी टीम

लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने दावा किया है कि योग्य कार्यकर्ताओं को टीम में रखा जाएगा. कांग्रेस की नई टीम में अब जमीनी स्तर पर अच्छा काम करना ही आधार होगा. जीतू ने कहा कि पार्टी का अध्यक्ष बनने के बाद स्थिति यह थी कि कांग्रेस चुनाव हार चुकी थी. 3 महीने में बहुत मेहनत की गई है. पार्टी को उभरने का काम किया गया है. लोकसभा के लिए टीम तैयार है, सब ने सामूहिक रूप से प्रयास किया है, पूरी पार्टी एक साथ है. रिजल्ट जनता की भावना के अनुरूप पाएंगे और इसके बाद टीम बनेगी, योग्य के लोगों को लिया जाएगा.

ज़रूर पढ़ें