MP News: सुरेश पचौरी के बयान पर विभा पटेल का पलटवार, बोलीं- कांग्रेस में रहते हुए बीजेपी के एजेंट थे

MP News: विभा पटेल ने कहा कि पचौरी के भाजपा में शामिल होते समय भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा की टिप्पणी भाई (पचौरी) साहब कांग्रेस में रहते हुए भी हमारे थे. हमारे लिए काम करते थे
State Women Congress President Vibha Patel accused Suresh Soni and said that he was a BJP agent while he was in Congress

महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल ने सुरेश सोनी पर लगाए आरोप, बोलीं कांग्रेस में रहते हुए बीजेपी के एजेंट थे

MP News: मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष विभा पटेल ने भाजपा नेता सुरेश पचौरी को मनगढ़ंत, झूठा बताते हुए उन्हें कांग्रेस का गद्दार कहा है. विभा पटेल ने सुरेश पचौरी के आरोप के जवाब में कहा कि 2009 के लोकसभा चुनाव में विदिशा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ते समय कुटिल षडयंत्र के तहत कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल का फर्जी बी फॉर्म भरा था. विभा पटेल ने आगे कहा राजकुमार पटेल की राजनीतिक एवं सामाजिक प्रतिष्ठा से खिलवाड़ करने वाले खलनायक पचौरी है. उनके सांठगांठ की कलई अब खुल गई है. राजकुमार पटेल के साथ षडयंत्र करने वाले वे खुद आज कांग्रेस में नहीं है. विभा पटेल ने कहा कि पचौरी के खिलाफ राजकुमार पटेल की मानहानि करने का मामला दर्ज कराया जाएगा.

सुरेश पचौरी को कभी जनादेश नहीं मिला- विभा पटेल

विभा पटेल ने कहा कि 2009 के लोकसभा चुनाव के समय पचौरी खुद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष थे. वे अपने कृत्य को छिपाने के लिए अब फालतू बातें कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बी फार्म देने की जवाबदारी पचौरी की थी. पचौरी ने जानबूझकर फर्जी फार्म दिया. साथ ही अन्य किसी को डमी फार्म भी नहीं भरने दिया. भावनात्मक रूप से उन्होंने उस समय राजकुमार के साथ छल किया. विभा पटेल ने आगे कहा कि पचौरी कांग्रेस के भीतर 14 साल तक चुप क्यों रहे यानी वे खुद की गलती मानने से बच रहे थे. विभा पटेल ने कहा कि खिसयानी बिल्ली खंभा नोंचे की तर्ज पर अब पचौरी बेबुनियादी बातें कर रहे हैं. वे खुद तो एक बार लोक सभा और दो बार विधानसभा का चुनाव जीत नहीं पाए और जनता का जनादेश उन्हें कभी मिला नहीं.

ये भी पढ़ें: मोहन कैबिनेट की बैठक आज, उद्योग नीति समेत कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

‘कांग्रेस में रहते हुए बीजेपी के एजेंट थे’

विभा पटेल ने कहा कि पचौरी के भाजपा में शामिल होते समय भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा की टिप्पणी भाई (पचौरी) साहब कांग्रेस में रहते हुए भी हमारे थे. हमारे लिए काम करते थे. ये बात काफी कुछ कहती और बताती हैं. इसका सीधा अर्थ है कि वे कांग्रेस पार्टी के अंदर भाजपा के एजेंट के तौर पर काम कर रहे थे. इस कारण उन्होंने ही राजकुमार पटेल के साथ छल किया था. वैसे भी पचौरी की छवि एक कपटी नेता के रूप में हैं. उनके बारे में राजनीतिक लोगों की मान्यता है कि वे कभी भी विश्वसनीय नेता नहीं रहे.

बुधनी में कांग्रेस को आशीर्वाद मिलेगा

श्रीमती विभा पटेल ने कहा कि पचौरी चाहे जितना दुष्प्रचार कर लें, बुधनी की जनता का आर्शीवाद राजकुमार पटेल को मिलेगा. राजकुमार पटेल के बारे में फैलाएं जा रहे भ्रम का जाल टूटेगा. जनता पचौरी जैसे किसी नेता के बहकावे में नहीं आएगी.

पचौरी ने राजकुमार पटेल पर लगाए थे आरोप

साल 2009 में हुए विदिशा लोकसभा चुनाव को लेकर सुरेश पचौरी ने बुधनी से कांग्रेस के प्रत्याशी राजकुमार पटेल पर आरोप लगाए, कहा कि पटेल ने बी-फॉर्म वाला विवाद पैदा होने से ठीक पहले अपने मोबाइल से मन्नू डागा (पूर्व भाजपा विधायक, अब कांग्रेस में) के मोबाइल नंबर पर दो बार उस वक्त कॉल किया. जब भाजपा प्रत्याशी सुषमा स्वराज उनके घर रुकी हुई थीं. कोई भी इसकी कॉल डिटेल निकालकर पता कर सकता है कि तब पटेल के साथ अन्याय हुआ था या उनकी सेटिंग हो गई थी. इस बयान के बाद पटेल ने पचौरी को लीगल नोटिस भेजा है.

ज़रूर पढ़ें